फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
एक तरफ जहां जिलधिकारी 80% मतदान के लिए गावों में चौपाल लगा कर शपथ दिला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।
बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक की मंझारा तौकली ग्राम पंचायत सबसे बड़ी ग्राम सभा है जहाँ की आबादी लगभग 45 हजार है जिसमें वोटर 18 हजार हैं, इसी ग्राम पंचायत के मजरे ग्यारह सौ रेती में आज चुनाव बहिष्कार के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार की शपथ ली और बताया कि कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद 5 वर्षो में एक बार भी हम सबका हाल पूछने नहीं आए, हम सबने डीएम, एसडीएम, मुख्यमंत्री तक को गावों का अस्तित्व बचाने के लिए ठोकर बनाने हेतु कई बार अपनी मांगपत्र दे चुके हैं बावजूद इसके आज तक कोई अधिकारी मौके का मोआएना करने नहीं आया। अगर इस बार ठोकर नहीं बनी तो घाघरा की लहरों से 10 हजार की आबादी व हजारों बीघे खेत प्रभाभित होंगे जिससे कई गांवों का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा। ठोकर नहीं तो वोट नहीं चाहे जिस पार्टी का भी कंडीडेट क्यों न हो हम सब वोट डालने नहीं जाएंगे। बीते साल घाघरा की लहरों ने गोंडियन पुरवा 32 घर, गुलाब पुरवा 15 घर, नया पुरवा 22 घर समेत 2000 बीघे जमीन घाघरा निगल गई लेकिन आज तक कटान पीड़ितों को कोई सरकारी मदद नहीं मिली है।
इस मौके गोपीचन्द, अशोक कुमार निषाद, राजेश कुमार निषाद, अनिल, भोलानाथ, मनोहर, सन्दीप कुमार, अनिल, माया राम, रोशन सिंह भवन लाल निषाद, राम दुलारे निषाद समेत बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.