खनिज अधिकारी ने आधी रात को अचानक कार्रवाई कर बिना रायल्टी के रेत भरे सात वाहन किये जप्त | New India Times

रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

खनिज अधिकारी ने आधी रात को अचानक कार्रवाई कर बिना रायल्टी के रेत भरे सात वाहन किये जप्त | New India Times

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में कलेक्टर शमीउद्दीन के निर्देश पर खनिज अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंघारे के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक श्री चैनसिंह डामोर द्वारा मध्य रात्रि में खनिजों के परिवहन की आकस्मिक जांच जिले के थाना आलीराजपुर-चांदपुर के आसपास की गई, जिसके तहत बिना रायल्टी व ओवर लोडिंग रेत परिवहन करते 07 ट्रक-डम्पर पर कार्यवाही की गई। श्री चैनसिह डामोर ने बताया कि की रात्रि बिना रायल्टी पास के अवैध खनिज परिवहन करते पाये गये। सभी रेत भरे ट्रक- डम्परों को थाना चांदपुर कि अभिरक्षा में खडा करवाया गया है। इसमें डम्पर नम्बर MP09 HH 5436 चालक श्री सुनील पिता नाहरसिंह भुरिया निवासी टांडा तहसील कुक्षी धार , MP13 DA0657 चालक श्री धर्मेंद्र पिता गोकुलसिंह राजपूत निवासी घोंसला जिला उज्जैन, MP11 H1367 चालक श्री जगदीश पिता जालम अलावा निवासी नरवाली टांडा जिला धार,MP11 H1567 चालक श्री शेरू निवासी टांडा जिला धार,MP45 H0297 चालक श्री भारत पिता मेहताब चौहान निवासी खारकुआ जिला अलीराजपुर, MP09 HG5238 श्री लालसिंह जिला धार, MP09 HG9755 चालक श्री राजू पिता नानसिंह ठाकुर निवासी इंदौर खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त पाये गये। सभी प्रकरणों में अर्थदण्ड की कार्रवाई हेतु माननीय कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कि जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading