फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
अभी तक तो लोग किसी का खेत, ज़मीन व मकान पर अवैध कब्जा करते थे पर अब दबंगों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि सरकारी ज़मीन को भी हड़पने में गुरेज नहीं कर रहे हैं, मानो कानून का खौफ उनके लिये कोई मायने नहीं रखता है।
जानकारी के अनुसार सदर तहसील के थाना रामगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत टेपरहा के मजरा गंभीरवा बाज़ार में परिषदिये विद्यालय के निकट लाखों की लागत से बना ग्राम पंचायत सचिवालय के मुख्य द्वारा पर स्थानीय एक व्यक्ति ने प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए चहारदीवारी से सटाकर रातोंरात तीन शेड का निर्माण करके लाखों की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर लिया है जो पंचायत सचिवालय के फ्रंट पर यह एक बदनुमा दाग जैसा मालूम होता है। ग्राम पंचायत सदस्य जलवर्षा, शेखर साहू, रमेश कुमार आदि लोगों ने इसकी सूचना चित्तौरा ब्लाक अधिकारियों को दी पर महिनों बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाई न होने से सरकारी ज़मीन हथियाने वाले व्यक्ति का हौसला बुलंद होता जा रहा है। जबसे पंचायत भवन के आगे कब्जा हुआ है तबसे यहां कोई बैठकर भी नहीं हुई है। सेक्रेटरी तभी से यहां आये ही नही हैं। जबकि कब्जा करने वाला व्यक्ति खुलेआम कहता है कि मैंने हल्का लेखपाल को रुपए दिये हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
ग्राम प्रधान साबरा ने बताया कि मैं महिला बुजुर्ग हूं, कई बार टीन शेड हटा लेने की बात कही है पर वह नहीं हटा रहा है। ऐसी स्थित में आने वाले चुनाव के दौरान पंचायत भवन में होने वाली सरकारी कार्यो में बाधाएं भी आ सकती हैं। ग्रामवासियों ने अवैध कब्जा हटवाने के लिये जिला प्रशासन से मांग की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.