साबिर खान, मीरा रोड/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
मीरा भाईंदर शहर में हो रहे घटिया सड़क निर्माण कार्य व उसमें हो रहे भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रमजान खत्री ने आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
मुस्लिम महासभा के महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री रमज़ान खत्री ने प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को बताया कि मीरा रोड के वार्ड क्रमांक-9 हैदरी चौक में मीरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा नरेंद्र पार्क से हैदरी चौक तक सीसी रोड का काम चल रहा है जो कि विधायक नरेंद्र मेहता के विधायक निधि से हो रहा है जिसका टेंडर मुस्कान कंस्ट्रक्शन कंपनी को महानगर पालिका ने दिया है। यहां कांग्रेस नगरसेवक व कांट्रैक्टर राजू सिंह की मिलीभगत से नया नगर में रोड व गटर के सीसी रोड कार्य मानक के विरुद्ध हो रहा है। यहां सीसी सीमेंट रोड पर साफ पानी के बदले कटर का गंदा व खारा पानी इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे सीसी रोड जल्द खराब हो जाएगा और इस रोड में जल्द से जल्द खड्डे पड़ जाएंगे, इसलिए इसके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। महानगरपालिका आयुक्त बालाजी खातगावकर साहब से विनती करते हैं कि मुस्कान कंस्ट्रक्शन कंपनी राजू सिंह नामक कॉन्टेक्टर की है जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो और महानगर पालिका के नया नगर के इंजीनियर सचिन पाटिल पर भी कार्रवाई हो क्योंकि सन्डे होलीडे के वक्त भी मुस्कान कंस्ट्रक्शन कंपनी गार्डन का काम हो या गटर का काम रोड का काम चालू कर देता है और इनका इंजीनियर साइट पर आते नहीं हैं इसके लिए सचिन पाटिल के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री रमजान खत्री ने बताया कि मीरा रोड नया नगर के लोढ़ा रोड राम रहीम गार्डन के अंतर्गत पीसीसी का काम गलत तरीके से चल रहा है। गार्डन में पहले से बिछी हुई लादियों के ऊपर पत्थरों को बिछा के पीसीसी की जा रही है जिसका वीडियो भी मौजूद है। इस लिए इस कार्य में शामिल सभी दोषियों कार्रवाई होनी चाहिए और अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र प्रदेश की तरफ से आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी महानगरपालिका आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, जूनियर इंजीनियर की रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.