मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर जिले की साहित्यिक परंपरा अनुसार मारूल महाराष्ट्र के शायर क़य्यूम राज़ और जलगांव के शायर इख़्लाक़ निज़ामी के नगर आगमन पर एक साहित्यिक काव्यांजलि सभा का आयोजन उस्ताद लतीफ़ शाहिद की अध्यक्षता में गुलशन -ए – अदब उर्दू लाइब्रेरी, ओल्ड पावर हाउस के पास, मंडी बाज़ार में बज़्मे राशिद के तत्वावधान में गत दिवस सम्पन्न हुई। टीके वाली मस्जिद के इमाम और शिक्षक हाजी ऐजाज़ एहमद राही के द्वारा तिलावत – ए- क़ुरान ए पाक के पाठन से एंव अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी की नआत ए पाक से इस काव्यांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नईम ताज, बुरहानपुर तनवीर, ज़की अनवर, कलाम साहिर, डाक्टर शहज़ाद अंजुम, सैयद रियासत अली रियासत, ताज मोहम्मद ताज, च़िराग़ुद्दीन च़िराग़, मोहम्मद अली हिलाल, सैयद अफ़सर अली अफ़सर, मेहबुब परवाज़, ज़हीर अनवर, उस्ताद लतीफ़ शाहिद, अतिथि शायर क़य्यूम राज़ और इख़्लाक़ निज़ामी ने अपनी रचनाओं से रसिक श्रोताओं को सुरक्षित किया। काव्यांजलि सभा में प्रारंभिक संचालन और आभार प्रदर्शन सैयद रियासत अली रियासत ने किया, जबकि विधिवत संचालन मजाज़ आश्ना ने किया। काव्यांजलि सभा के शुभारंभ से पूर्व सलीम सर, अबरार भाई, शौकत भाई, ताज मोहम्मद ताज ने अतिथियों एंव शायरों का पुष्पमालाओं से स्वागत सत्कार किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.