सामाजिक कुरीतियों पर आईना दिखाती फिल्मों का हुआ प्रीमियर | New India Times

खालिद गौरी, लखनऊ (यूपी), NIT:

सामाजिक कुरीतियों पर आईना दिखाती फिल्मों का हुआ प्रीमियर | New India Times

फिल्में समाज का आइना होती हैं और जब फिल्मों के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को उजागर किया जाये, तो इससे बढ़कर कोई बात नहीं हो सकती। विपिन प्रियंका प्रोडक्शन जो की तकरीबन ६० लघु फिल्मों का निर्माण कर चुका है, ने आज विंग्स ऑफ़ फायर लाउन्ज में अपनी दो नयी लघु फिल्मो ‘इंतज़ार’ और ‘कश्मकश’ का प्रीमियर किया।

विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के करता धर्ता विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की इन लघु फिल्मों का निर्माण करने का मकसद था समाज मे नई बहस को जन्म देना और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक मंच मुहैया कराना। यहाँ ये बताते चलें कि इन दो फिल्मों को निर्देशित किया है अयोध्या के शक्ति ठाकुर और तनय सैगल ने।

फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक इन लघु फिल्मों के द्वारा उनका मकसद पैसा कमाना नहीं अपितु ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक इस बात को पहुंचाना है की समाज में बदलाव संभव है अगर हम फिल्मों के माध्यम से एक नयी सोच का संचार कर सकें।

सामाजिक कुरीतियों पर आईना दिखाती फिल्मों का हुआ प्रीमियर | New India Times

प्रसिद्ध समाजसेवी अंकित दास ने इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया कि लघु फिल्मों को बनाने मे काफी समय और पैसा लगता है, यूट्यूब के अभ्युदय से चीज़े आसान हुई है पर अभी भी बहुत कुछ करने की ज़रुरत है नई प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए. विंग्स ऑफ़ फायर के शाहबुद्दीन खान जिन्होंने इन फिल्मो मे काफी मदद की, को पूरी उम्मीद है की ऑडियंस इन फिल्मो को काफी पसंद करेगी। इस मौके पर उपस्थित थे विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर शाहबाज़ हुसैन, भोजपुरी अदाकारा कीर्ति शुक्ला, मुकेश मिश्रा आदि कई लोग उपस्थित थे।

फिल्मों के बारे मे

“इंतज़ार: आठ मिनट की” इस लघु फिल्म में इस बात को दर्शाने की कोशिश की गयी है कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ रहता है पर इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम लोगों के पास ही समय नहीं है की हम उसके साथ कुछ समय बिताएं। विपिन अग्निहोत्री के कांसेप्ट पर आधारित इस फिल्म को निर्देशित किया है शक्ति ठाकुर और तनय सैगल ने और अभिनय किया है यश और माधुरी ने जबकि मेकअप की कमान संभाली है प्रज्ञा बाजपई ने।

कश्मकश: १७ मिनट की यह लघु फिल्म एक महिला की कहानी है जिसका गैंगरेप हुआ है, लेकिन उसके बाद भी उसके हौसले में कोई कमी नहीं है। विपिन अग्निहोत्री के कांसेप्ट पर आधारित इस फिल्म में अभिनय किया है कलिका सिंह और कृपा शंकर ने।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading