वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना मोहम्मदी द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को बेनकाब करते हुए बड़ी संख्या अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में विभिन्न टीम गठित कर अवैध शस्त्र/शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा दहुरा घाट, सरैया विलियम जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 05 अवैध तमंचा, 6 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 07 कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो शातिर अभियुक्तों स्वामी दयाल पुत्र घासीराम रैदास व कमलेश पुत्र विक्रम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद खीरी के विभिन्न थानों में लगभग 1 एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. स्वामी दयाल पुत्र घासीराम रैदास नि० ग्राम बरगदिया नारायनपुर अलहाद थाना पसगवां जनपद खीरी।
2. कमलेश पुत्र विक्रम नि० गोडिया खेड़ा थाना मैगलगंज, जनपद खीरी।
बरामदगी
1. 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर।
2. 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर।
3. 06 अर्द्धनिर्मित तमंचे।
4. 07 अदद कारतूस।
5. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण।
प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह चौकी इंचार्ज, गौरव सिंह उपनिरीक्षक, के.के. यादव चौकी प्रभारी अमीर नगर, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक संजीव तोमर, हेड कांस्टेबल कृपा शंकर पांडेय, कॉस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल नंदलाल साहू, कॉस्टेबल श्याम सिंह, कॉन्स्टेबल मनदीप सहित सम्पूर्ण थाना मोहम्मदी खीरी इस मुहिम में शामिल रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.