शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; होली पर्व के पर पत्ता खेलने वाले जुवारियों का विरोध करने पर पत्ते खेल रहे जुवारियों ने चाकू, लोहे की सरिया, लकड़ी-डंडों से घर में घुस कर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें पडोसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की मध्यरात्रि को पुर्णा स्थित दालमिल कंपाउंड में कुछ जुवारी पत्ता खेल रहे थे जिसका राजन हजारीलाल शिल्पकार (30) ने विरोध की। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्ते खेलने वाले जुवारियों ने चाकू, लोहे की सरिया, लकडी डंडे से उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें घटनास्थल पर ही राजन हजारीलाल शिल्पकार की मौत होईगई और उसका भाई राजकुमार ( 24) भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है। उक्त हत्या का मामला भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है और चारों हत्यारोपियों को सोमवार सायंकाल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर हरिलाल राठोड़ ,विजय उर्फ विज्या खेमू राठोड़ ,आकाश बाबू चव्हाण ,अविनाश बाबू चव्हाण को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिल्पकार बंधू व हत्यारोपी सभी गोदाम में हमाली का काम करते थे। होली की छुट्टी होने पर हत्यारोपी मृतक राजन के घर के सामने तीन पत्ता दाव खेल रहे थे। जिसका राजन के भाई दिनेश कुमार ने विरोध किया व यहां खेलने के लिए मना कर दिया। जिससे गुस्साए सागर ,विजय ,आकाश ,अविनाश ने हाथ में चाकू ,लोहे की सरिया, लकडी डंडा लेकर शिल्पकार बंधुओं के घर में घर में घुस गए और राजकुमार के गले ,गर्दन ,मुंह पर गंभीर रूप से वार कर दिया तथा लघवी करने के लिए घर से बाहर गए राजन के घर में वापस आते ही उसके छाती, बरगडी ,पीठ पर कमर पर चाकू से वार कर दिया तथा लोहे की सरिया व, लकडी डंडे से भी प्राणघातक हमला किया जिसमें राजन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दिनेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर जान बचाकर भागने में सफल रहा जिसका इलाज ठाणे के सिविल अस्पताल में जारी है। नारपोली पुलिस ने उक्त चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा विस्तृत जांच कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.