जितेंद्र वर्मा, हरदा, NIT; ​गरीबों के इलाज के लिए सरकार 2 लाख रूपए तक का खर्चा उठाएगी:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ;विकास कार्यो के लिए 31 करोड़ 50 लाख रूपये देने की घोषणा | New India Timesस्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड में सोमवार को जनता से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई, दवाई और रोजगार की व्यवस्था हमारा संकल्प है। इस संकल्प को हासिल करने के लिए हमें कोई नहीं रोक सकता है। पिछले 11 सालों में हरदा बदला है, मध्य प्रदेश बदला है। जनता का विकास हमारा सपना है। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन के मानने वाले लोगों में से हैं,  जिसमें हर आत्मा बराबर है। विकास के कार्यों में कभी किसी को पीछे नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री ने हरदा के लिए 22 करोड़ रुपए की पेयजल योजना जिसमें नई पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट, अजनाल नदी में स्टाप डेम बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के अंतर्गत 3 करोड़ रुपए, 1 करोड 50 लाख रुपए विशेष निधि से दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी बगैर जमीन का नहीं रहेगा। अगले बजट सत्र में इस संबंध में कानून बनाएंगे। जमीन की कमी होगी तो मल्टी बना कर देंगे। प्लाट देंगे मकान के लिए 1 लाख 20 हजार रु और 12 हजार रू शौचालय के लिए भी देंगे। मकान बनाने में अगर वह स्वयं मजदूरी करता है मनरेगा की मजदूरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मकान गुणवत्तापूर्ण बनाए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने फसल बीमा की राशि आने की भी जानकारी दी। कहा कि जो बच्चे पढनें में तेज है चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, उसका मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, आई.आई.टी. में उसके पढने का खर्चा सरकार देगी। गरीबों के इलाज के लिए सरकार 2 लाख रूपए तक का खर्चा उठाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह नमामि देवी नर्मदे अभियान के तहत नर्मदा सेवा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें। मुख्यमंत्री ने हरदा नगरपालिका क्षेत्र में नए जुड़े गांवों के विकास के लिए 5 करोड रुपए देने की घोषणा के साथ ही टिमरन नदी पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चैहान,क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे,जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य,विधायक संजय शाह, पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल सहित जनप्रतिनिधि गण और बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग में उनके अभूतपूर्व स्वागत पर हरदा के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। ​मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना, उज्जवला योजना, श्रमिक कल्याण योजना, प्रसूती सहायता योजना, छात्रवृत्ति सहायता योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी लांभांवित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा कुल लागत 17195.15 लाख रू के शिलानयास एवं लोकार्पण किए गए।गरीबों के इलाज के लिए सरकार 2 लाख रूपए तक का खर्चा उठाएगी:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ;विकास कार्यो के लिए 31 करोड़ 50 लाख रूपये देने की घोषणा | New India Timesप्रधान मंत्री आवास योजना भवन, नगर पालिका हरदा 4243.00 लाख, लोक निर्माण विभाग, पहुंच मार्ग अजनई के मडई घाट 96.40 लाख, लोक निर्माण विभाग, पहुंच मार्ग पानतलाई से रन्हाई रोड 323.37 लाख, लोक निर्माण विभाग, पहुंच मार्ग मोदडी से गाडरपुरा रोड 587.93 लाख,लोक निर्माण विभाग, पहुंच मार्ग सौताडा से सिरकम्बा रोड 272.30 लाख, सिंचाई विभाग तवा परियोजना की बाई तट मुख्य नहर हरदा 7255.00 लाख, लोक निर्माण विभाग, पहुंच मार्ग गांगला से पलासनेर 187.48 लाख,लोक निर्माण विभाग प्रशासनिक भवन हरदा स्त्रोत केन्द्र, 159.87 लाख रू। कुल योग 13125.35 लाख रू।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डाॅ. अम्बेडकर मांगलिक भवन खिरकिया, 41.80 लाख, नगर पालिका हरदा जल आवर्धन, 1735.00 लाख,पुलिस विभाग पुलिस आवास गृह हरदा, 624.00 लाख, नगर पंचायत खिरकिया जल आवर्धन योजना खिरकिया 1301.00 लाख, जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान हरदा, संभागीय परियोजना इकाई हरदा पीआईयू 113.00 लाख, जिला स्तरीय पोस्ट मैट्रिक पिछडा वर्ग हरदा संभागीय परियोजना इकाई हरदा पीआईयू 175.00 लाख, जिला शिक्षा अधिकरी भवन संभागीय परियोजना इकाई हरदा पीआईयू 80.00 लाख रू। कुल योग 4069.80 लाख रू।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading