वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी व गोला गोकर्णनाथ सहित जनपद की सभी तहसील, नगरों, कस्बों में रंगों के त्यौहार होली को देखते हुए अभी से लोग जहां मस्ती में नजर आ रहे हैं वहीं बाजारों में महिलाओं की संख्या दुकानों पर खरीददारी के लिए बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में बच्चों के साथ खरीदारी करती दिखाई पड़ रही है तथा बाजार की रौनक देखते ही बन रही है मेन मार्केट हो या अन्य बाजारे पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं होली की सामग्री नए नए कपड़े तथा अन्य उपहार लेने में मस्त दिखाई दे रही है। वहीं बच्चों में होली को लेकर एक अलग उत्साह देखते ही बन रहा है। होली की मस्ती कई दिनों तक चलती भी है और दिखाई भी देती है। होली में रिश्तेदार हो या इष्ट मित्र एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और होली की बधाई के साथ साथ गुजिया जो होली के त्यौहार का आकर्षण होता है उसको खाते हैं होली के रंगों में सभी रंग शामिल होते हैं लाल हरे नीले पीले गुलाबी रंगों का मिश्रण भारतीय संस्कृत को और भी सुंदर और आकर्षक बना देता है धीरे-धीरे आ रही नजदीक होली को देखते हुए रंग बिरंगी अबीर और गुलाल की दुकानें भी सज गयी है ,वहीं मिठाई और फलों की भी दुकानों पर भी रौनक बढ़ सी गयी , अभी से लोग बुरा न मानो होली है कहकर एक दूसरे पर छींटाकशी करते भी नजर आ रहे हैं तथा गीतों के माध्यम से होली मनाने का तरीका ढूढ़ रहे है., वहीं लोकल मीडिया, अधिकारियों और नेताओं पर मजेदार टाइटिल भी लिखने में मशगूल है ,सम्पूर्ण जिले में दो दिन रंग खेला जाता है और दोनों दिन धमार भी निकाली जाती है ,जिसमें सभी लोग रंगों की मस्ती में रंग से जाते हैं और एक दूसरे को जम के गुलाल अबीर लगाते हैं कुल मिलाकर बाजारों की रौनक इस पर्व को देखते ही अचानक बढ़ गई है और सभी सड़कें गुलजार सी दिखाई दे रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.