नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
17 वी लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने 7 चरणों मे आम चुनावो कि घोषणा कर दि है जिसके के बाद पूरे भारत मे आदर्श आचार संहिता अमल में आ चुकी है। राष्ट्रस्तर पर जहां राजनितिक दल आयोग द्वारा घोषित तिथियों को लेकर कई तार्किक बहसों में उलझकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाडी के संस्थापक श्री प्रकाश आंबेडकर की भारिप बहुजन महासंघ ने प्रस्तावीत चुनावो को EVM मशीन के बजाय केवल बैलेट पेपर पर संचालित कराने की मांग की है। पार्टी के जामनेर यूनिट ने इसी आशय का निवेदन तहसिलदार को सौंपा है जिसमें बैलेट पेपर की मांग की गयी है।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सचिन सुरवाडे, किशोर तायडे, सुरेश सुरवाडे, सौरभ अवचारे, कुंदन सुरवाडे, कल्पनादेवी वाकोडे, देवादेवी वाकोडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विदीत हो कि EVM कि विश्वसनीयता को लेकर भारिप नेता श्री प्रकाश आंबेडकर ने कई बार सवाल उठाए हैं इसी के साथ समुचा विपक्ष भी निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करता रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.