प्रभारी मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा सीतापुर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के मामले में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

प्रभारी मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा सीतापुर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के मामले में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

विगत 9 मार्च को जिला योजना समिति की बैठक के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा सीतापुर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के मामले में सीतापुर के सभी पत्रकार एक जुट हो गए हैं और आज जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए और पत्रकारों के मान सम्मान के लिए बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन सीतापुर में यह दावे तब खोखले साबित हुए जब मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पूरे जिला प्रशासन जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के सामने सीतापुर के पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।

प्रभारी मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा सीतापुर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के मामले में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जनपद के सभी विधायक, सांसद और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे, वही इस दौरान सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा सीतापुर में हुए शौचालय के घोटाले को उजागर करने के प्रश्न करने के बाद जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार न्यूज कवर करने लगे तभी मंत्री रीता जोशी द्वारा वहां खड़े पत्रकारों को बाहर निकलने के लिए कह दिया साथ ही बड़ी अभद्र भाषा में पत्रकारों को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार से निकाल दिया गया जिसके बाद अगले ही दिन 9 मार्च को देर शाम विकास भवन के धरना प्रदर्शन स्थल पर सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, फोटोग्राफर, वीडियो जर्नलिस्ट सभी उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आज 11 मार्च को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें रोजाना हो रहे सीतापुर के पत्रकारों के साथ बदसलूकी, अभद्रता और हो रही बेज्जती के संदर्भ में जिला अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। वहीं आज सीतापुर के समस्त पत्रकारों द्वारा सुबह 11 बजे सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से सैकड़ों पत्रकारों ने घटना से अवगत कराया और ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में पत्रकारों से प्रभारी मंत्री द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी वे यह अपेक्षा नहीं करते थे कि न्यूज़ कवरेज के दौरान वह पत्रकारों को दिमाग खराब हो गया तमीज नहीं है जैसे शब्दों से नवाजेंगी और कहेंगी बाहर निकल जाओ। माननीय मंत्री द्वारा चल रही योजना समिति की बैठक को प्राइवेट बैठक कहकर पत्रकारों को सभा कक्ष से बाहर निकलवा दिया गया था जबकी सूचना विभाग द्वारा ही मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक की जानकारी दी गई थी। बैठक की सूचना मिलने पर ही पत्रकार समाचार संकलन करने हेतु सभाकक्ष के अंदर गए थे। अगर यह बैठक उनकी प्राइवेट भी थी तो शालीनता से भी पत्रकारों को सभा कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा जा सकता था परंतु जिस भाषा का प्रयोग कर माननीय मंत्री द्वारा पत्रकारों का अपमान किया गया उसकी वे निंदा करते हैं जबकि शासन द्वारा मीडिया से बेहतर संबंध बनाने के लिए समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहते हैं। पत्रकारों ने मांग की है कि हम सभी पत्रकारों के हित व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी मंत्री महोदया को सीतापुर जनपद के प्रभाव से मुक्त कर दिया जाए जिससे पत्रकारों का सम्मान सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर हरिराम अरोड़ा, अरविंद, मोहन मिश्रा,
महेंद्र अग्रवाल, राहुल मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, पंकज सिंह गौर, सुधांशु पुरी, गोविंद मिश्रा, जयंत श्रीवास्तव, हिमांशु पुरी, राहुल अरोड़ा, मोहम्मद रिजवान, जीशान कबीर, आनंद तिवारी, अमरजीत सिंह, मोहम्मद काशिफ, शाहनवाज, सुषमा पांडे, रोहित बाजपाई, मनु, मेराज खान, कैमरामैन लवेश रुस्तम, रविंद्र सक्सेना, पंकज सक्सेना, गौरव शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, दुर्गेश शुक्ला, सुरेश, कैमरामैन सुमित बाजपाई, मोहम्मद समीर, इंद्रपाल, बसंत मिश्रा, अयाज अहमद, सूरज राय, रोहित मिश्रा, सोनू, अभिषेक सिंह, शिव प्रकाश पांडे, वैभव दीक्षित, मदन यादव, शिवराज यादव, बीके शास्त्री, रमेश सिंह, आशीष निषाद, अनूप पांडे, अबरार अली, वीर बहादुर सिंह, मोहम्मद नादिर नेम इज शुक्ला, नैमिष पांडे, सरताज हुसैन समीर अख्तर, कैमरामैन अरुण अवस्थी, अवनीश मिश्रा, कमरुल हक अंकित दीक्षित, कैमरामैन रईस अहमद, राजीव दिवाकर सिंह, अनुपम सिंह, संदीप श्रीवास्तव, आर एस अवस्थी, सुनील शर्मा, ज्योति कुमार, आशीष पांडेय, सलाहुद्दीन, रोहित शुक्ला आदि सैकड़ों की तादात में फोटोग्राफर, वीडियो जर्नलिस्ट, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के सभी पत्रकार मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading