चोक नालियां सड़क पर भरा गन्दा पानी बना गांव की पहचान, ग्राम प्रधान व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

चोक नालियां सड़क पर भरा गन्दा पानी बना गांव की पहचान, ग्राम प्रधान व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप | New India Times

लखीमपुर खीरी जिला के विकास खण्ड लखीमपुर सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा राजापुर पिपरिया के मोहल्ला श्रीराम नगर कालोनी में कार्बन फैक्ट्री के पीछे रहने वाले लोगों को निकलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। यहां सडक निर्माण कराने के लिए लोगों ने कई बार प्रर्थना पत्र प्रशासन को सौंपा लेकिन कार्रवाई शून्य रही जिसका नतीजा यह है कि ग्रामीणों को निकलने के लिए अब भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। मोहल्ले में टूटी सड़क पर निकलने के लिए जहां छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है वहीं वाहन चालक वाहन सहित फिसलकर कर चोटिल हो रहे हैं। पिपरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास जो पूर्व में खडंजा लगवाया गया था वह पूरी तरह से उखड गया है जिसके चलते इस रास्ते पर स्कूली बच्चों को निकलने पर भारी परेशानी उठानी पड रही है और बच्चों से भरे रिक्शों के पलटने का खतरा बना रहता है। लोगों ने इन सभी सडकों का शीघ्र निर्माण कराने की मांग उठाई है। गांव में भीषण गन्दगी भी फैली हुई है, नालियों का पानी सड़क पर भर रहा है जिससे रास्ते पूरी तरह से टूट गये हैं। गांव में सफाई कर्मियों का कहीं नाम पता नहीं है। पूरे गांव की नालियों का पानी सड़क पर भरता है जिसके कारण गांव में निकलने के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान इस गांव में दम तोड रहा है और जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं। आरोप है कि सबसे ज्यादा एडीओ पंचायत लापरवाह बने हुए हैं जो गांव क्षेत्र में औपचारिक निरीक्षण करके शासन को अवगत करा रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और ही है। गांव में लोगों के घरों में शौंचालय तक बने हुए नहीं हैं और घरों की बहू बेटियों को बाहर शौंच के लिए जाना पडता है जबकि भारत सरकार खुले में शौच न जानें के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा देकर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना पूरा किया था जिसमें सभी का विकास होना चाहिय लेकिन सदर विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम सभा राजापुर के मजरा पिपरिया में जो तस्वीर सामने आई है इससे लगता है कि वर्षों पूर्व से यह ग्राम सभा लाल फीता शाही का शिकार है। सरकारें बदलीं निजाम बदले नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से बडे बडे वादे भी किये लेकिन विकास खण्ड सदर की ग्राम सभा राजापुर पिपरिया गांव में कार्बन फैक्ट्री के पीछे बसे नये मोहल्लों में विकास कार्य नहीं हुई। यहां के रहने वाले लोगों ने शासन प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों तक विकास कराने सम्बन्धी गुहार लगाई और कई बार धरना प्रदर्शन कर अनुरोध पत्र भी सौंपे लेकिन सभी को मात्र आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा। यहाँ के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की मूलभूत व विशाल समस्यायों जैसे सड़क, बिजली, पानी, गांवों में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाना पडेगा। कार्बन फैक्ट्री के पीछे के रास्ते खस्ताहाल बने हुए हैं। पिपरिया गांव के मोहल्ला श्रीराम नगर कालोनी कार्बन फैक्ट्री के पास में रहने वाले निवासियों ने बताया कि कई बार सडक निर्माण कराने के लिए प्रशासन से मांग की गयी लेकिन कोई कार्य नहीं कराया गया है। मोहल्ला निवासी संतोष कुमार वर्मा, राकेश कुमार पटवा, विनोद कुमार वर्मा, महेन्द्र वर्मा, पंकज पुजारी, मनीराम विश्वकर्मा, धनीराम विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, नगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नितिन कुमार श्रीवास्तव, छोटू विश्वकर्मा आदि लोगों ने शीघ्र सडक का निर्माण कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading