जामनेर में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज | New India Timesशुक्रवार 8 मार्च कि रात करीब 8 बजे जामनेर के निगम तिराहे पर लामबंद हुए युवाओं में हुई कुछ कहासुनी ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसी बीच बच्चों में आपसी मारपीट की खबर ने देररात 12 बजे तक माहौल को और तनाव पूर्ण बना दिया और तिराहे पर करीब 200 से ज्यादा युवा इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान श्री प्रताप इंगले ने तत्काल प्रभाव से भीड़ को हटाया।

इस मामले में शिकायतकर्ता राहुल ठोम्बरे की तहरीर पर मनोज बोरसे, सचिन बोरसे, बंटी पाटील, छोटू धनगर, संजय बोरसे आदि पर धारा 143, 147, 149, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विदीत हो कि शहर के पुराने इलाके में बीते कुछ सालों से पनप रहा यह इरादतन भीड़ तंत्र वाला उन्माद कई बार सामाजिक सौहाद्र बिगाडने का कारण बनता आया है जिसके कई ऐसे मासुम अब तक शिकार हो चुके हैं जिन्हें कई बार बिना वजह के बुरी तरह पिटा भी गया है। अब जब लोकसभा के आम चुनावों की घोषणा होनी है ऐसे समय में नगर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे कि चिंताओं में इजाफ़ा इस लिए भी हुआ है कि इस कथित भीडतंत्र के आड में उम्मीदवारों की लोकप्रियता की हवा बनाने का मौसम जोर पकड रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading