अशोकनगर जिले में आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्‍या निवारण शिविरों में 4241 आवेदन निराकृत | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अशोकनगर जिले में आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्‍या निवारण शिविरों में 4241 आवेदन निराकृत | New India Times

सरकार आपके द्वार जनसमस्‍या निवारण शिविरों का आयोजन जिले के सभी विकासखण्‍ड स्‍तर पर आयोजित किये गये। कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा बताया गया कि जनसमस्‍याओं का निराकरण मौके पर कराये जाने के उद्देश्‍य से जिले के सभी विकासखण्‍डों में सरकार आपके द्वार जनसमस्‍या निवारण शिविरों का आयोजन 06 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक किया गया। इन शिविरों में कुल 7313 विभिन्‍न समस्‍यामूलक आवेदन प्राप्‍त हुए। प्राप्‍त आवेदनों में से 4241आवेदनों का निराकरण अभी तक किया जा चुका है। शेष लंबित 3072 आवेदन निराकरण हेतु प्रक्रियारत है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading