फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
बहराइच शहर के रोडवेज कर्मियों ने अवैध रूप से चल रहे वाहन स्टैंड के खिलाफ आवाज बुलंद कर धरना प्रदर्शन किया तो शहर कोतवाल देवेंद्र श्रीवास्तव अपना आपा खो बैठे और रोडवेज़ कर्मियों की जायज मांग की परवाह न करते हुए शहर कोतवाल ने निर्दोषों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी इस दौरान कोतवाल के निशाने पर रोडवेज के आस-पास खड़े वाहन भी आ गये। वाहनों पर लाठियां चलाते हुए कोतवाल ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जमकर कहर बरपाया।
वर्दी में खड़े जिम्मेदार अफसर की गैर जिम्मेदार वहशियाना करतूत देख आम नागरिकों के होश उड़ गए औऱ लोगों ने किनारा कसने में अपनी भलाई समझी,
हालांकि कोतवाल के इस रवैय्ये से आसपास के लोग काफी आक्रोशित दिखे।
मीडिया कर्मियों को मौके पर कवरेज करने पर भी कोतवाल की रंग बाजी रही जारी
मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर कवरेज करने पर भी कोतवाल की दबंगई जारी रही। इस दौरान उन्होंने चैलेजिंग शब्दों मे धमकी देते हुए मीडिया कर्मियों को कहा कि “बना वीडियो………बना वीडियो” कहते हुए कोतवाल वाहनों पर लाठियां बरसाते रहे, जैसे उन्हें जिले की पुलिस के मुखिया, प्रशाशन व भाजपा सरकार की कोई परवाह न हो।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाके के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास संचालित हो रहे अवैध टेक्सी स्टैण्ड के संचालन बन्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों की मांग पर कार्यवाही करने के बजाए कोतवाल ने उल्टे कानून अपने हाथ में ले लिया और आसपास खड़े वाहनों पर जमकर अपना गुस्सा उतारा। कोतवाल के इस कृत्य की शहर में जमकर आलोचना हो रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.