अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
नवागत अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजू भुजबल ने गुरुवार की देर रात अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने पर जोर देने की बात कही। अपराध पर भी अंकुश लगाने के संकेत दिए। देर रात ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपराध समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की।
मीडिया से बात करते हुए धुले के अपर पुलिस अधीक्षक भुजबल ने कहा कि महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम सहित जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, लोगों की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलंब निपटारा व समाधान करके आमजन को साथ लेकर चलना शहर से बढ़ती हुई चोरी और गैंगस्टर को समाप्ति उनकी प्राथमिकता रहेगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, इस तरह की चेतावनी भी भुजबल ने दी है।
नाशिक विभाग दो के सहायक पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजू भुजबल को धुलिया पुलिस का नया अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉक्टर राजू भुजबल धुलिया के 10 वें पुलिस अपर अधीक्षक होंगे वे 2005 बैच के एमपीएससी से हैं और वह एसीपी समेत नगर पालिका मुख्य अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण अहम पद संभाल चुके हैं।
मूल रूप से उत्तर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के घारगांव के रहने वाले डॉक्टर राजू भुजबल ने अपनी पढ़ाई भी पैतृक गांव से की है। वे कॉलेज ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंडेरिय परभणी से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई बॉम्बे वेटेरिनरी कॉलेज परेल मुंबई में पूरी की है। उनकी बीड में पहली तैनाती बतौर डीसीपी (2011) में हुई थी। इसके बाद वे चंद्रपुर नक्सलाइट भेजे गए जहां उन्हें उल्लेखनीय कार्य करने पर 2016 में विशेष सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है उसके बाद सहायक आयुक्त नाशिक बनाया गया। कुछ दिनों के बाद वे एसीपी नाशिक डिवीजन 2 के प्रभारी भी रहे। उन्होंने नक्सलाइट एरिया चंद्रपुर में जांच टीम का नेतृत्व किया था। भजुबल अब धुलिया के अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्ति किए गए हैं। हाल ही में एसपी विश्वास पांढरे से उन्होंने पदभार ग्रहण किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.