"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

साबिर खान, सिद्धार्थ नगर/लखनऊ (यूपी), NIT:

"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

यूथ एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार 3 मार्च को सिद्धार्थनगर जिला के इटवा कस्बे में स्थित वेलकम मैरेज हाल में सिद्धार्थ नगर साहित्य एवं कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई सहित विभिन्न शहरों से साहित्यकार, रचनाकार, पत्रकार, कवि, कवयित्रियां व बाल कलाकारों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

सिद्धार्थनगर साहित्य सम्मेलन में राजनीतिक, साहित्यिक, राजनीतिक व सामाजिक परिचर्चा, मार्शल आर्ट ड्रिल (सशक्त बेटी), बाल कलाकारों द्वारा नृत्य, सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

मंच पर अतिथि के रूप में विराजमान भाजपा नेता शिवनाथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजक मंडल का यह प्रयास काफी सराहनीय है, इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे साहित्य व कला एवं लेखन को बढ़ावा मिलेगा। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता प्रतीक राय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम व आयोजक की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है। प्रसिद्ध बाल कलाकर वगीसा पंत व प्रणिका श्रीवास्तव ने नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया। मंच पर ताइक्वांडों के खिलाड़ियों ने कौशल का परिचय दिया।

"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

रविवार की पूरी रात एक शाम शहीदों के नाम– कवि सम्मेलन व मुशायरा के नाम रहा जिसमें प्रख्यात शायर अज़्म शाकिरी, हाशिम फिरोजाबादी, हाशिम नोमानी, हिदायतुल्लाह शम्सी, अंकित द्विवेदी, कवियत्री चान्दनी शबनम, गुले सबा, फलक, सलोनी राना आदि ने अपने कविताओं एवं रचनाओं से लोगों का दिल मोह लिया।

"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पांडेय जी के हाथों क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यक्रम के आयोजक अहसन जमील, अहमद, रऊफ चौधरी, फ़ज़लू खान, नसीम अहमद एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के इस प्रयास की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की इटवा जैसे छोटे शहर में इस तरह के कार्यक्रम सबसे अलग व हटकर हैं। जिसमें पत्रकार, साहित्यकार, बाल कलाकर, लेखक, कवियों आदि को एक मंच पर जो लाने का काम किया गया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है।

कार्यक्रम का संचालन सगीर खाकसार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में अफ़रोज़ मलिक (मुंबई), मनोज सिंह, अजय प्रकाश, साजिद इलियास, रिहाई मंच के अध्यक्ष शोएब अहमद, डॉ. ऋचा आर्या, इंजीनियर जुबेर अहमद आदि रहे।

"सिद्धार्थनगर साहित्य एवं कवि/मुशायरा सम्मेलन" सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे में हुआ संपन्न, देश के जाने माने साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों ने की शिरकत | New India Times

कार्यक्रम में आरिफ मकसूद, प्रतीक राय शर्मा, शिव नाथ चौधरी, राहिब रिज़वी, वगीसा पंत, डाॅ. जंगबहादुर चौधरी, सलाम सिद्धार्थनगरी, इकराम खान, बेचई यादव, बबलू खान, बलराम त्रिपाठी, नज़ीर मलिक (पत्रकार व साहित्यकार), जी.एच. कादिर, अमित दूबे, शिव कुमार वर्मा, नादिर सलाम, अब्दुल हमीद, इंजीनियर इलियास खान (मुंबई), इंजीनियर अरशद जमील आदि लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading