आजाद नगर में हुई लूट की वारदात का हुआ पर्दाफाश, बंदुक की नोंक पर हुई थी लाखों की लूट | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आजाद नगर में हुई लूट की वारदात का हुआ पर्दाफाश, बंदुक की नोंक पर हुई थी लाखों की लूट | New India Times

अलीराजपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर कस्बे में विगत 15 फरवरी को फरियादी कालुराम राठौर निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर के घर पर शाम 8.30 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर घुस कर बंदूक और चाकू की नोंक पर फरियादी को डरा धमका कर मारपीट कर हाथ पैर बाँध कर घर के अदंर से डेढ लाख रूपये नगद तथा सोने चाँदी के गहने लूटकर फरार हो गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंद्रशेखर आजाद नगर में अपजराध क्र.40/19 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया कर
अनुसंधांन में लिया गया। उक्त लूट की वारदात कस्बे में होने से पुलिस के लिये वारदात को ज्ञात कर सुलझाकर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने की चुनौती थी। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्री वास्तव एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन में अज्ञात आरोपियो की धरपकड एवं लूटे हुये माल की पतारसी हेतु
निर्देश दिये। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु घटना दिनांक से मामले को गंभीरता एवं वारदात के हर पहलू को संज्ञान में रख कर अनुसंधान की कार्यवाही प्रारंभ की। परिणाम स्वरूप 28 फरवरी को मुखबिर सूचना पर सही लीमसिहं पिता सवेसिहं अवास्या उम्र 32 साल निवासी ग्राम खैरियमाली एंव जेनु पिता
सवलसिहं चौहान उम्र 19 साल, निवासी ग्राम खुटाजा को घेराबदीं कर पक़डा और दोनो को हिरासत में लिया व घटना के सबंध में बारी की से पूछताछ करने पर अपने साथी रमेश,रावजी व रमेश के अन्य दो साथियो के साथ मिलकर दिनांक 15 फरवरी को फरियादी कालूराम राठौर के घर लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। गिरफ्तार सुदा आरोपी लीमसिहं एवं जेनु से कुल 46500/-रूपये नकद एंव चाँदी के सिक्के एंव चाँदी की पायल एंव घटना में प्रयुक्त एक चाकू एंव एक मोटरसायकल बरामद की
गया एंव इनके अन्य साथियों की तलाश टीम द्वारा
कालूराम राठौर के घर लूट की वारदात को अंजाम
देना बताया। गिरफ्तार सुदा आरोपी लीमसिहं एंव
जेनु से कुल 46500/- रूपये नकद एंव चाँदी के सिक्के एवं चाँदी की पायल एंव घटना में प्रयुक्त एक चाकू एंव एक मोटरसायकल बरामद किया गया एंव इनके अन्य साथियों की तलाश टीम द्वारा की जा रही है पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की उक्त लूट की वारदात को ज्ञात करने में थाना प्रभारी निरीक्षक पी.के.मुवेल, थाना प्रभारी आम्बुआ उनि विकास कपीस, चौकी प्रभारी बरझर उनि अजय वास्कले, उनि आर.एस. मकवाना, प्र.आर. मनीष, प्र.आर. ऋषि सिंह, दिलीप,आर.मुकेश, आर. मनीष थाना आम्बुआ एवं सॉयबर टीम के सदस्य आर विशाल, विजय का सराहनीय योगदान रहा है, उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु विभागीय प्रक्रिया अनुसार प्रथक
से पुरस्कृत किये जाने की कार्यवाही की डी आई जी चौधरी ने लिया था घटनास्थल का जायजा इस लुट के बाद इन्दौर ग्रामीण रेन्ज के डी आई जी धर्मेन्द्र चौधरी ने फरयादी राठोड के मकान पर पहुच कर जायजा लिया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का कहा था पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव ने भी पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading