रानीकोठी में हुआ कांग्रेस का विशाल सम्मेलन, पुलवामा के शहीदो को दी गई आत्मिक श्रद्धांजली | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

रानीकोठी में हुआ कांग्रेस का विशाल सम्मेलन, पुलवामा के शहीदो को दी गई आत्मिक श्रद्धांजली | New India Times

‘‘मैं राजनीति में भले ही नया हॅूं पर छिंदवाडा की माटी और छिंदवाडा के हर परिवार से मेरा 35 वर्ष पुराना नाता है। जो उस दौर के मेरे साथी हैं मैं उनके साथ छिंदवाडा की गलियों में खेला हॅू इसलिये सभी के प्यार, विश्वास और आशिर्वाद पर मेरा पूरा पूरा हक है”, उक्त उदगार आज स्थानीय रानीकोठी मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, समन्वयक, समन्वयक प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों की बैठक में जिले के युवा नेता नकुलनाथजी ने व्यक्त किये।

अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री नकुलनाथजी ने कहा कि यह बैठक कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान व उनके मान सम्मान की बैठक है। बिना कार्यकर्ताओं के कोई भी नेता या जनप्रतिनिधी किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन नहीं हो सकता। विगत विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और जिले की जनता ने सातों सीटें जितवा कर स्वयं इस बात का प्रमाण दिया है। श्री नकुलनाथजी ने कहा कि मैंने विगत दिनों में जिले के लगभग हर क्षेत्र का दौरा किया है, कार्यकर्ताओं में अत्याधिक जोश व उत्साह है, मैं उनकी इस भावना का सम्मान करता हॅू परंतु साथ ही साथ यह निवेदन भी करता हॅूं कि वे अपने जोश को अतिउत्साह में बदलें। बुजुर्ग कहते हैं कि जोश के साथ होश भी बरकरार रहना चाहिये।

रानीकोठी में हुआ कांग्रेस का विशाल सम्मेलन, पुलवामा के शहीदो को दी गई आत्मिक श्रद्धांजली | New India Timesश्री नकुलनाथजी ने आयेाजित सम्मेलन मे विविध विषयो पर चर्चा करते हुये कार्यकर्ताओ के हक और हितो की चिंता करते हुये कहा कि प्रदे’ासरकार से और माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथजी से सभी को आस है। वे प्रदे’ा की जनता को दिये गये वचनो को पूरा करने मे जुटे हुये है। उन्हेाने बताया कि गत दिवस उन्होने भावांतर को लेकर श्री कमलनाथजी से चर्चा की है और उन्होने वि’वास दिलाया कि शीघ्र ही इस मुददे का निराकरण निकाला जावेगा। उन्होने सभी कार्यकर्ताओ से स्पष्ट कहा कि वे सभी की मनोभावना को समझते है और सभी की अपेक्षाओ को भी समझते है और वि’वास दिलाते है कि किसी की भी उपेक्षा होने नही देंगे। श्री नकुलनाथजी ने कहा कि मैने नौजवनो, किसानो, माताओ बहनो और समाज के हर वर्ग की भावनाओ को समझा हूॅ और सभी को पूर्ण वि’वास दिलाता हॅू कि मै किसी को भी निरा’ा होने नही दूंगा। आयेाजित बैठक को जिला कांगे्रस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्वमंत्री दीपकसक्सेना, विधायक सुनीलउइके, कमले’ा’ााह, विजयचैरे सहित विभिन्न ब्लाको के प्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया। सम्मेलन मे हजारो की संख्या मे कांगे्रसजन उपस्थित हुये।
पुलवामा के शहीदो को दी श्रद्धांजली-स्थानीय रानीकोठी मे आयेाजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के अंत मे सभी उपस्थित जन ने दे’ा के लिये शहीद हुये सेना के साहसी वीरो एवं पुलवामा के आतंकी हमले मे वीरगति को प्राप्त हुये शहीदो के सम्मान मे दो मिनिट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading