रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को हथियारों समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि थांदला बाईपास रोड पर नदी के पास कुछ व्यक्ति दारू पीते हुए डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना से जिला पुलिस कप्तान श्री विनीत जैन एवं थांदला थाना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एम.एस. गवली को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी एम. एल. मीणा के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई और उस क्षेत्र को चारों ओर से घेरा बंदी करते हुए दबिश दी गई। दबिश में आरोपी मनीष पिता वेस्ता बारिया (32 वर्ष) बांडीसेरा, रामू पिता वेस्ता बारिया (40 वर्ष), मोमसिंह पिता धीरा खड़िया (38 वर्ष) कालीगमा पटेल फलिया, किलान पिता प्रताप मईडा (55 वर्ष), वाबडी पाल तथा मेंदाल पिता नाना परमार (40 वर्ष) मदरानी को दो तलवार, एक फालिया, गोफण, लट्ठ आदि घातक शस्त्रों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पूर्व में मेघनगर, गुजरात, राजस्थान की कई लूट, डकैती की वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/19 की धारा 399, 402 भादवि व 25 बी आर्म एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर और भी पूछ ताछ की जाएगी तब कई और खुलासे होने की संभावना है। आज की इस दबिश कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक के एस पांडव, उप निरीक्षक के एस रावत, सऊनि एल एस सिसोदिया, सऊनि सुरेशचंद्र सेन तथा पुलिस थाना थान्दला के प्रधान आरक्षकों की टीम की मुख्य भूमिका रही। इस कार्रवाई के लिए थांदला पुलिस की तारिफ की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.