अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
जेल विभाग द्वारा जेल प्रहरी के पदों के लिये सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की परीक्षा “शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता टेस्ट” की जा रही है। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड, भोपाल में एक मार्च से प्रारंभ होगा। विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को डाउनलोड कर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित इस टेस्ट के लिये उपस्थित हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती के लिये ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29, 30 सितंबर तथा 1, 3 और 4 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 11 जनवरी, 2019 को घोषित हुआ।
जेल प्रहरी के 798 पदों के लिये लिखित परीक्षा में लगभग एक लाख 13 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 8 हजार 150 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पात्र पाया गया है। द्वितीय चरण में शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता टेस्ट होना है। इस टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगा। इसके बाद जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.