संदीप शुक्ला, ग्वालियर ( मप्र ), NIT; ग्वालियर में अलग-अलग हादसों में 1 महिला सहित 6 लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हो गए हैं।
1. बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक युवक ट्रेन के पहिये की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गये और उसकी मौत होईगई। मृतक का नाम रवि निवासी कांचमिल बताया गया है।
2. महाराजपुरा थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल 8 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
3. महलगांव इलाके में वाहन की टक्कर से घायल तारगंज निवासी महिला मिथलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
4. गोल पहाड़िया गुप्तेश्वर घाट पर बाइक पर जा रहे मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर मार दी जिससे बेटे की मौत हो गई और मां का हाथ गया।महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम सिरनाम पुत्र करन बघेल निवासी अडुपुरा तिघरा था।5. जनकगंज थाना अंतर्गत 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम मनोज कुशवाह था।
6. विगत 4 मार्च 17 की सुबह माधवगंज थाना अंतर्गत सब्जी मण्डी से सब्जी बेचकर एक्टिवा से आ रहे चाचा भतीजे को बस ने स्टार प्लाजा के सामने टक्कर मार दी थी जिसमें एक्टिवा के पीछे बैठा मुकेश कुशवाह निवासी बिलौआ की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.