राष्ट्रीय आयुष अभियान अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्मकुमारी वैद्यकिय प्रभाग के सहयोग से सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

राष्ट्रीय आयुष अभियान अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्मकुमारी वैद्यकिय प्रभाग के सहयोग से सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Timesराष्ट्रीय आयुष अभियान अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्मकुमारी वैद्यकिय प्रभाग के सहयोग से तहसिल स्वास्थ अधिकारी पंचायत समिती कार्यालय कि ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ राजयोग मेडीटेशन (ध्यान) शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत समिती के सभागार मे आयोजित इस शिविर का उदघाटन श्री जे के चव्हाण तथा सुषमा दीदी के करकमलों से दीपप्रज्वलन कर किया गया। ब्रह्मकुमारी के स्वास्थ प्रबंधक डा श्री सचिन परब तथा आयुष के सहायक संचालक डा श्री उमेश तागडे कि प्रमुख उपस्थिती में डाॅ श्री राहुल निकम, डाॅ श्री नरेश पाटील, डाॅ श्री मनोज पाटील, डाॅ श्री गौतम खिल्लारे ने कर्मियों को कामकाज के दौरान मानसिक अवसाद से बचने तथा निवारण के लिए ध्यान के महत्व को रेखांकित किया। शिबीर कि अध्यक्षता ब्लाक विकास अधिकारी श्री अजय जोशी ने की। मंच पर जयश्री दीदी , श्री नवलसिंग पाटील , तहसिल स्वास्थ अधिकारी डा श्री राजेश सोनवने , डा श्रीमती पल्लवी सोनवने आदी मान्यवर मौजुद रहे। सुत्रसंचालन श्री रविंद्र सुर्यवंशी, आभार प्रदर्शन श्री बशीर पिंजारी ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading