रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थान्दला में लूट की बड़ी घटना सामने आई है। अनाज व्यापारी संजय सुजानमल से मारपीट कर तीन बाइक पर सवार 6 लूटेरे 4 लाख 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
व्यापारी संजय सुजानमल जैन द्वारा पुलिस में दर्ज बयान के अनुसार वह प्रातः 7:30 बजे के आसपास अपने घर से परवलिया रोड़ स्थित सोनी पेट्रोल पंप के सामने अपनी दुकान पर जा रहे थे कि तभी दो लोग एक बाइक पर आए और उन्हें गुरुद्वारा पुल पार कर कब्रस्तान के पास रोका तभी दो और बाइक पर चार लोग आए और पीछे से लट्ठ से वार कर दिया और उनके हाथ से 4 लाख 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये।
SDOP एम एस गवली ने बताया कि लूट को ट्रेस करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी एम एल मीणा व पुलिस दल के साथ जाकर मौके के आसपास तलाश किया जा रहा है वही सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को भी अलर्ट कर दिया है, पुलिस लुटेरे को पकड़ने के हर सम्भव प्रयास करेगी। झाबुआ जिले सहीत थान्दला व आसपास के ग्रामीण अचलो में चोरी और लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी अपराधी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.