हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:
आतंकी हमले के विरोध में ग्राम पगिया पोष्ट खैराही सोनभद्र के कलावती देवी शिक्षण संस्थान के शिक्षक व छात्राओं ने श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को CRPF के काफिले पर हुये आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारे बाज़ी व रैली निकाल देश के प्रति लोगों को जागरूक किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर संस्थापक रामफल मौर्य ने कहा कि आतंकी हमला अति निंदनीय है इसे भारत को कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, कहा कि यही वक्त है भारत सरकार को अपनी ताकत दिखाने का। प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह ने कहा की आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिये हमारे देश के सैनिकों को खुली छूट मिलनी चाहिये जिससे आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दे सकें। अध्यापक गणों ने घोर निंदा करते हुए कहा कि अब देश को एक हो कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरुरत है जिससे पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया जा सके।
इस मौके पर राम सिंह, अशोक सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, सन्दीप कुमार यादव, मुकेश कुमार, सुचिता सिंह, अर्चना मौर्य, बृजमोहन तिवारी, अवधेशकुमार, राजाराम मौर्य, शशिकला, अल्का, रंजना, रविन्द्रबहादुर सिंह, डा धर्मेंद्र शर्मा, हाफिज शरीफ खान, अशोक कुमार सिंह, इमरान खान, मान सिंह, विलेश सिंह आदि मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राएं व सैकडों ग्रामीणों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पकिस्तान मुर्दाबाद, लश्करे तैयबा मुर्दाबाद जैसे नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.