दो प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Times

तारिक खान, रायसेन ( मप्र ), NIT; ​दो प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Timesरायसेन जिले के गैरतगंज के देहगांव के दो प्रायवेट स्कूलों महात्मा गांधी मेमोरियल एवं सेंट एनडीएम स्कूल द्वारा 4 छात्र छात्राओं को 10वी बोर्ड की परीक्षा में प्रवेश पत्र न देकर पहले पेपर से वंचित किए जाने के मामले में चल रही जांच से भ्रमित करने एवं अधिकारियों पर दबाब बनाने के लिए उक्त स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए जाने के खिलाफ शिक्षा विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों के 7 संगठनों ने सैकडो की संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तथा छात्रों का अहित करने पर उक्त प्रायवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

 शिक्षा विभाग से संबंद्ध म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, म.प्र. शिक्षक कांग्रेस, म.प्र.शिक्षक संघ. राज्य अध्यापक संघ, आजाद अध्यापक संघ, जनपद शिक्षा केन्द्र कर्मचारी संघ एवं अषासकीय शिक्षण संस्थान संघ गैरतगंज ने संयुक्त रूप से कलेक्टर रायसेन के नाम एसडीएम केआर चौकीकर को एक ज्ञापन सौंपा तथा देहगांव स्थित दो प्रायवेट स्कूलों महात्मा गांधी मेमोरियल एवं सेंट एनडीएम स्कूल द्वारा देहगांव परीक्षा केन्द्र से संबद्ध दसवी बोर्ड के मुडियाखेडा निवासी 4 गरीब छात्र छात्राओं को फीस न भर पाने से प्रवेष पत्र न देकर परीक्षा के पहले पेपर से वंचित कर दिए जाने एवं विभाग द्वारा की जा रही जांच में विषय से भ्रमित करने व अधिकारियों पर दबाब बनाने के लिए विभाग के ही विकासखंड स्तरीय अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाकर शिकायत करने के मुददे को लेकर प्रायवेट स्कूलों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग बुलंद की। इन कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपे जाने के समय दर्जनों की संख्या में विभागीय कर्मचारी एवं शिक्षक तहसील कार्यालय में जमा रहे। तथा दोषी देहगांव के दोनो प्रायवेट स्कूलों के खिलाफ तत्काल कडी कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उक्त प्रायवेट स्कूलों के संचालक नियम विरूद्ध ढंग से स्कूलों का संचालन कर रहे है। जिसकी जांच भी की जावे। साथ ही बच्चों को परीक्षा से वंचित कर दिए जाने के अमानवीय कृत्य के लिए कडा दंड दिया जावे। इस मौके पर एसडीएम केआर चौकीकर ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की भावनाओं से एवं वस्तुस्थिति से तत्काल कलेक्टर को अवगत कराया जा रहा है। तथा दोषी संचालकों को बख्शा नही जावेगा। इस मौके पर म.प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बीपी जोशी, शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राजपूत, शिक्षक नेता प्रेमचंद यादव, राजकुमार राजपूत, कमलकिशोर शर्मा, नारायणदास जैनानी, लीलाधर खंगार, राजेष शर्मा, शैलेन्द्र याज्ञिक, संदीप शर्मा, महेन्द्र वर्मा, चंद्रषेखर यादव, राजेश कुश्वाह, दीनदयाल विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण बिजोरिया,पूरन सिंह धाकड, अनुपम श्रीवास्तव, मीना सिसोदिया, रूचि श्रीवास्तव, मनीषा गुप्ता, सुधा पटेल, प्रतिमा सामिल, अजय झा, अनिल जाटव, गनेशराम साहू, देवेन्द्र अहिरवार, कमलेश गौर, शिवराज यादव, जयदीप शर्मा, शरद शर्मा गौरीशंकर लोधी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading