पीयूष मिश्रा, बरघाट/सिवनी (मप्र), NIT:
21 फरवरी को जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री के आयोध्या शिलान्यास संकल्प के उपलक्ष्य में बरघाट राष्ट्रीय हिंगलाज सेना द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम बघेल जी द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री को सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिवस देश पर हुए आतंकी हमले से सारा देश शोक में डूबा है और देश हित में रामग्रह यात्रा समुचित संत समाज को उचित प्रतीत नहीं हो रहा, उक्त निवेदन संत समाज द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज से किया जिसमें गुरुदेव द्वारा देश हित में रामग्रह यात्रा आगामी समय तक स्थगित कर दी गयी है। बैठक में शिला का पूजन विधिवत किया गया जिन्हें आगामी समय तक स्थानीय स्तर पर रखा जावेगा और आगामी निर्देश प्राप्त होने पर इन शिलाओं को रामभक्त गुरूदेव के सानिध्य में आयोध्या लेकर जाएंगे। राष्ट्रीय हिंगलाज सेना की बैठक में निंर्णय लिया गया कि 15 दिन में एक बार नगर के देवालयों में हिंगलाज सेना द्वारा संध्या आरती का आयोजन किया जावेगा जिसकी शुरुआत 1/3/2019 से बजरंग चौक हनुमान मंदिर से किया जावेगा।
इस अवसर पर अखिलेश पवार धारना को ब्लॉक प्रवक्ता व श्रीमती ऋतु उपाध्याय की नगर महिला अध्यक्ष पद पर प्रदेश संगठन मंत्री संजय तिवारी ने नियुकित प्रदान की। श्रीमती गायत्री पांडे ने सनातन को छोड़कर रास्ता भटक रहे लोगो को पुनः सनातन धर्म में वापस लाने के लिए अपील की जिसपर श्रीमती रुक्मणी टेकाम ने बच्चों को बचपन से ही सनातन धर्म में लाकर संस्कार बान बनाने से इस समस्या का हल बताया। अंत में पंकज मिश्रा, संजय काढ़े, शम्भूदयाल भैरम, अखिलेश पवार, पवन शुक्ला, गगन सूर्यवंशी राकेश तिवारी, शिवकुमारी राउर, अभिनाश तिवारी सहित हिंगलाज सेना कार्यकर्ताओ द्वारा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जबानों को अपने श्रद्धया सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.