संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
14 फरवरी सायं लगभग 3:00 बजे सैनिकों से भरी बसों पर आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी कार टकरा कर आत्मघाती हमला कर दिया जिसमें 42 जवान शहीद हुए और लगभग 38 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकवाद प्रस्त पाकिस्तान के कायर आतंकवादियों द्वारा कराए गए इस कायरता पूर्ण आत्मघाती हमले के विरोध में पूरा देश और समूचा पन्ना जिला गुस्से की आग में भड़क रहा है। हर जुबान से एक ही शब्द निकल रहा है शहीदों की शहादत का बदला लेकर ही रहेंगे। इस कायरता पूर्ण पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के विरोध में नगर अमानगंज के पत्रकार बधुओं ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीदों के लिए शहादत श्रधांजलि कार्यकर्म आयोजित किया जिसमें नगर के समूचे पत्रकार जन सहित नगर के बुद्धजीवियों ने अपनी उपस्थिति देकर उन शहीदो की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किये और मोमबत्ती केंडिल रोशन कर उन शहीदों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा साथ ही दिव्य ज्योति जलाकर ईश्वर से कामना की कि शहीद जवानों के परिवार को भगवान साहस व शक्ति दे।
इस शोक सभा में उपस्थित रिटायर्ड फौजी मंगल सिंह सिमरी ने कहा कि इस देश की सौहार्द सम्प्रदायिकता हमारे डीएनए में है, पर कुछ कायर हैं जो पीछे से वार करते हैं।
इस के अलावा नगर में आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में शोक सभा आयोजित की गई। इस सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.