कासिम खलील, ब्यूरो चीफ, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:
बुलढाणा पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसके पास से एक बैग में 1 करोड़ 10 लाख से अधिक के जाली नोट बरामद हुए हैं। यह घटना 12 फरवरी को रात 8 बजे की है।
बुलढाणा जिला अंतर्गत के बोराखेड़ी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की बुलढाणा- मलकापुर मार्ग स्थित ग्राम मोहेगांव के पास कुछ लोग मौजूद है जिनके पास एक बैग में जाली नोट हैं। पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मारा और एक व्यक्ति को बैग सहित गिरफ्तार किया जबकि अन्य तीन से चार लोग अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकडा गया व्यक्ति किशन गजानन तायडे जो कि बुलढाणा का निवासी है जिसके पास से बैग में से 200 और 500 और 2000 रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। खास बात यह है कि हर नोट की गड्डी के ऊपर की पहली नोट असली थी जबकि नीचे के सभी नोट जाली है। सरकारी पंचों के सामने पूरी रकम की गिनती करने पर कुल 1 करोड 10 लाख 8 हज़ार 4 सौ रुपए पाए गए। इस मामले में बोराखेड़ी पुलिस थाने में आरोपी किसन तायडे के खिलाफ भादवि की धारा 420, 489 ABC के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.