मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भाजपा के आह्वान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मनाए जा रहे अभियान “मेरा परिवार – भाजपा परिवार अभियान” का शुभारंभ दो अलग अलग स्थानों पर सम्पन्न हुआ। पहला कार्यक्रम खंडवा सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान के निवास स्थान संजय नगर पर भाजपा का ध्वज फहराकर आगाज़ किया गया। उल्लेखनीय है कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 1980 से भाजपा का परचम लहराने का श्रेय सांसद नंद कुमार सिंह चौहान को ही जाता है। इस अवसर पर महापौर श्री अनिल भाऊ भौसलें, अभियान के खंडवा लोकसभा प्रभारी श्री अतुल पटेल, म.प्र.राज्य पावरलूम फेडेरेशन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटील , श्री दिलीप श्राफ, सांसद पुत्र एंव भाजपा युवा नेता श्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, श्री सुजय सिंह चौहान, निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, किशोर पाटिल, मनोज लधवे,नाना पाटिल, श्री गजेंद्र पाटील, जौहर सिंह काका, श्री लक्ष्मण महाजन, अनिल राठौर, दिनेश चौधरी, मनोज माने, विनोद पाटिल, लक्खू पार्षद, विट्ठल खोसे, देवेन्द्र ठाकुर, हिदायतुल्ला, प्यारेसाहब अशरफ़ी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती करुणा भट्ट, वसंता बाई पाटिल, परदेशी मैडम एवं शेवन्ता मावशी आदि के साथ समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दूसरा कार्यक्रम पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के निवास पर सम्पन्न हुआ।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व 2 मार्च 2019 तक पांच करोड़ घरों पर पार्टी का ध्वज फहराना है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस अभियान को 2019 में भाजपा की विजय का शंखनाद बताया। उन्होंने कहा कि सभी अपने निवास स्थल पर भाजपा का ध्वज लगाएं और सेल्फी लें। इस सेल्फी को मेरा परिवार-भाजपा परिवार ट्विटर टैग के साथ ट्वीट करें और फेसबुक पर पोस्ट करें। साथ ही अपने मित्रों, आस पड़ोसियों और परिवार को व्हाट्स एप पर शेयर करें और उन्हें भी ऐसा करने को प्रोत्साहित करें। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है। 2014 से 2019 तक भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने, संगठन को मजबूत करने, पार्टी की विचारधारा की स्वीकृति बढ़ाने का सफल प्रयास किया है। इन सबका यही मतलब है कि 2019 में मा.नरेन्द्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर पर बीजेपी का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से बीजेपी सरकार बनाने और मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमारा सामना ऐसे लोगो से है जिनके पास ना नेता है और ना नीति।
इस अवसर पर अभियान के खंडवा लोकसभा प्रभारी अतुल पटेल, महापौर अनिल भोंसले, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, दिलीप श्रॉफ, मुकेश शाह, मनोज लधवे, ज्ञानेश्वर पाटिल, जगदीष कपूर, श्रीमती माधुरी पटेल, श्रीमती करूणा भट्ट, वीरेन्द्र तिवारी, संभाजीराव सगरे, अधिवक्ता शाकिर साहब, रूद्रेष्वर एंडोले, सुधीर खुराना, षिवकुमार पासी, मुकेषसिंह चौहान, सुभाष जाधव, श्रीमती उमा कपूर, श्रीमती कविता मोरे, श्रीमती कविता सूर्यवंषी, श्रीमती अंजली गढ़े, मुफद्दल हुसैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकगण मौजूद रहे। भाजपा सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान के नई दिल्ली आवास 6 त्रिमूर्ति लेन पर आज मेरा परिवार – भाजपा परिवार के संकल्प के साथ झंडा फहराकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.