वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हमराह एक्स कैडेट एन.सी. सी. सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी के कार्यालय में पलिया में हुए बस हादसे में हुई लोगों की मौत पर संस्थान ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। उसके पश्चात संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकुर दीक्षित की अध्यक्षता में शराब बन्दी के मुददे पर चर्चा की क्योंकि शराब की वजह से पूरे भारत वर्ष में लगभग एक लाख से ज्यादा मौते होती है जिसमें खास तौर से ज्यादा सड़क हादसे से में मौत हो रही है जिस पर संस्थान ने विचार कर निर्णय किया है कि बिहार और गुजरात की तरह उत्तर प्रदेेश में भी शराब बन्द होनी चाहिए। संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि पूर्ण रुप शराब बंदी के लिऐ आगमी कुछ दिनों में संस्थान के सदस्यों द्वारा योजना बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत लखनऊ के जी.पी.ओ. पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के परिसर में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन से शुरूआत होगी । पांच दर्जन शराब पीकर हुई मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और श्रद्धांजलि सभा में कहा गया कि जिम्मेदार लोग के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहें।
इस श्रद्धांजलि सभा में रिजवान अहमद ,राजवीर सिंह,
सूरज सिंह, मीडिया प्रभारीअंकुर दीक्षित, जिला प्रमुख सचिव मनोज त्रिवेदी, जिला महासचिव सचिन सिंह, संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी यूसुफ अंसारीव अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.