बी.एस. राजपुरोहित, सिरसा (राजस्थान), NIT:
समाज सेवा को समर्पित अग्रणी संगठन अमीर सत्य फॉउंडेशन (रजि.) द्वारा 24 मार्च 2019 को सिरसा में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन संगठन के एक साल पूरा होने पर किया जा रहा है।
अमीर सत्य फॉउंडेशन की रास्ट्रीय संस्थापक चेयरमैन अमन लवली मोंगा ने जानकारी देते बताया की संगठन पिछले एक साल से सेवा कार्यो में सतत सक्रिय रूप से पूरे देश मे अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और बेटी- बहु एक समान की विचार धारा के साथ आगे बढ़ रहा है और आज पूरे देश से समाज सेवी विचार धारा के साथी जुड़ते जा रहे हैं। फॉउंडेशन के एक साल पूर्ण होने पर फॉउंडेशन द्वारा देश प्रदेश की प्रतिभाओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसे अमीर वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड 2019 नाम दिया गया है और इस समारोह में देश प्रदेश की 101 प्रतिभाओं को अमीर वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड 2019 से नवाजा जाएगा। वहीं समारोह में अतिथि के रूप में देश प्रदेश की कई विशिष्ठ हस्तियां शिरकत करेंगी।
श्रीमती मोंगा ने बताया की अमीर वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड 2019 के लिए प्रतिभाओं से आवेदन मांगे गए थे और फॉउंडेशन के पास 1491 प्रतिभाओं के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 101 प्रतिभाओं का चयन फॉउंडेशन द्वारा गठित चयन समिति ने किया और इन सभी प्रतिभाओं को 24 मार्च 2019 को अमीर वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड से नवाजा जाएगा।
अमीर सत्य फॉउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले समारोह में यूथ वर्ल्ड न्यूज़ & सोशल समूह बीकानेर, आरडी फाइनेंस जयपुर, धुर्व किर्येशन दिल्ली, वुमेन डेडीकेशन पत्रिका सिरसा, श्रीराम ग्लोबल स्कूल सिरसा सहयोगी के रूप में सहयोग कर रहे हैं। वहीं पूरे आयोजन को यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के प्रधान भैरु सिंह राजपुरोहित कॉर्डिनेट कर रहे है तो युवा समाज सेवी नूर कौर मोंगा सह कोर्डिनेटर के रूप में सहयोग कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.