बी.एस. राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT:
युएसए से संचालित प्ले स्कूल अमेरिकन किड्स बीकानेर शाखा का आज बसन्त पंचमी के अवसर पर शुभारम्भ इंद्रा कॉलोनी में हुआ।
अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल बीकानेर शाखा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधान सभा के सदस्य बिहारी लाल बिश्नोई, विशिष्ठ अथिति दिल्ली से आई सुप्रसिद्ध कवयित्री और शिक्षा विद डॉ पूनम माटिया, रीजनल मैनेजर नितिन कुमार और बीकानेर शाखा के निदेशक शिव सिंह रासीसर ने दीप प्रज्ज्वलन किया और अतिथियों ने हर्ष ध्वनि के मध्य रिबन काट कर प्ले स्कूल का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर शिक्षाविद और सुप्रसिद्ध कवयित्री ने कहा की आज के गतिमान युग मे शिक्षा का सिस्टम भी तेज गति से बढ़ रहा है और आज प्ले स्कूल एक आवश्यक महसूस होने लगा है और ऐसे स्कूलों से बच्चों के बाल मन में ही शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ जाता है जो उन्हें आगे बढ़ने में मददगार साबित होता है और अमेरिकीन किड्स जैसी उच्च कोटि की शाखा का बीकानेर में स्थापित होना गर्व की बात है, इससे क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ पूनम माटिया में अपनी रचनाओं का वाचन किया तो पूरा पांडाल करतल ध्वनि से गुज उठा और वंस मोर, वंस मोर की आवाजें आने लगीं।
वहीं मुख्य अतिथि विधायक नोखा बिहारी लाल बिश्नोई ने अमेरिकन किड्स परिवार को बधाई देते कहा कि निश्चित रूप से आपकी इस शाखा का लाभ हमारे इस क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा और उच्च स्तरिय शिक्षा मिलेगी।
इस अवसर पर मदन सिंह धिरदेशर, जगदीश सिंह देशलसर, रामनिवास बिश्नोई, गुलाब सिंह, नरपत सिंह, राजेन्द्र भाटी, श्याम सिंह, हेमन्त भाटी, मुकुंद खंडेलवाल, सुख सिंह, मनोहर सिंह, पुखराज सिंह, राम चन्द्र, सिमरन, रिंकी पुरोहित, किशोर सिंह, अजय शर्मा, भैरु सिंह राजपुरोहित (यूथ वर्ल्ड न्यूज़ & सोशल समूह) सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपस्तिथ रहे। अंत में शिव सिंह रासीसर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.