हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
पुलिस अधीक्षक सीतापुर व उच्च अधिकारी गणों के द्वारा उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जहरीली शराब के कारण हुई दुर्घटना के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्वेदी मय हमराही पुलिस टीम के आबकारी निरीक्षक प्रथम श्रीमती रेनू व आबकारी टीम के संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान के दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान संयुक्त टीम ने 18 अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व 89 लीटर अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया व 350 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहन जिसको मौके पर नष्ट किया गया जिस के संबंध में स्थानीय थाने में क्रमशः 23/19, 24/19, 25/19, 32/19, 33/19, धारा 60(2) आबकारी अधिनियम वा मु0अ0सं026/19, 27/19, 28/19, 29/19, 30/19, 31/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। इस संबंध में आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों के नाम व पता
1- राधेश्याम पुत्र स्व0 रामलाल वा सर्वजीत पुत्र गेंदन निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित धारा 23/19 धारा 60 (2)exi.Act)।
2- राजाराम पुत्र मुरली, राजकुमार पुत्र लल्ला राम निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर
( संबंधित मु0अ0स024/19 वा 25/19 धारा 60 (2) exi,Act)।
3- गंगाराम पुत्र बुद्धा, कन्हाई पुत्र गोबो ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित मु0अ0स0 26/19 धारा 60(2)exi, Act)।
4- रामदयाल पुत्र तुलसी राम ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित 27/19 धारा 60 Exi, एक्ट।
5- राम सनेही पुत्र संकटा प्रशाद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित मु0अ0स0 28/19 धारा 60Exi,Act)।
6- भगीरथ पुत्र नेपाल निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (सम्बंधित26/19 धारा 60 Exi, Act)।
7- उमेश पुत्र हरिनाम निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित मु0अ0स0 30/19 धारा 60Exi, Act)।
8- बलराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (सम्बंधित मु0अ0स0 31/19 धारा 60Exi, Act)।
9- राकेश पुत्र राम प्रसाद राकेश पुत्र जवाहर निवासी ग्राम गंगापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (सम्बंधित मु0अ0स0 32/19 धारा 60(2)Exi, Act)।
11- भगवानदीन पासी पुत्र अर्जुन पासी, विसंभर पासी पुत्र पुतई पासी, ठाकुर पासी पुत्र दुजयी पासी निवासी ग्राम नेवादा मजरा नौवा महमूदपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (संबंधित मु0अ0स0 33/19 धारा 60 (2)Exi, Act)।
बरामदगी-
89 लीटर कच्ची शराब मैं बनाने के उपकरण वा 350 लीटर लहन(संबंधित मु0अ0स0 23/19से 33/19 तक धारा 60(2) व 60 Exi, एक्ट।
गठित पोलिस टीम
1, प्रभारी निरीक्षक श्री राय साहब द्वेदी थाना ई0सु0पुर0 सीतापुर।
2 निरीक्षक तरुन कुमार अस्थाना
3- उ0नि0 श्री इसरार अहमद खां
4- उ0नि0 श्री शिव सिंह यादव
5- हे0का0रमेश मिश्रा
6- हे0का0 राजेन्द्र बाबू
7- का0 राकेश सिंह
8- का0 नसरुद्दीन
9- का0 सतेंद्र कुमार
10- हो0गा0 सर्वेश मिश्रा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.