उपकेन्द्र में लगी आग, 85 गांवों की बिजली सप्लाई ठप, सप्लाई बहाल होने में लग सकता है लम्बा समय | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:

उपकेन्द्र में लगी आग, 85 गांवों की बिजली सप्लाई ठप, सप्लाई बहाल होने में लग सकता है लम्बा समय | New India Times

गुरुवार सुबह जरवल नगर पंचायत में स्थापित 33/11 विद्युत उपकेंद्र में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और थोड़ी ही देर में ट्रांसफार्मर व फीडर धू-धू तक जलने लगा। आग लगते ही उपकेन्द्र में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। लगभग एक घंटे तक फीडर व ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा जिसके बाद जरवल कस्बा सहित 85 गांवों की बिजली गुल हो गयी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रांसफार्मर व फीडर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी होते ही विद्युत विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल पर पहुंचे एक्सईएन वेंकेटरमन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण दो आउटगोइंग फीडर पूरी तरह से जल चुके हैं ऐसे में फीडर बदलने के बाद ही बिजली सप्लाई बहाल हो सकेगी जिसे बदलने में लगभग 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। शुक्रवार को चौबीस घण्टे बीत जाने के बावजूद भी जरवल नगर के सभी 13 वार्डों के अलावा तपेसिपाह, जरवलरोड, मुस्तफाबाद, जरवल देहात, बसहिया जगत, अलीनगर, खेसुआ, हरचंदा, मीरगंज, सेवढ़ा, मनेहरा, धनसरी, परसोहर, सहित 85 गांवों की डेढ़ लाख कि आबादी की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। सूत्रों की मानें तो विद्युत सप्लाई शुरू होने में अभी 24 से 48 घण्टे तक का समय लग सकता है। ऐसे में ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति के लिये अभी और लम्बा इंतेज़ार करना पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में जब हमने विद्युत विभाग के कन्ट्रोल रूम से दूरभाष पर सम्पर्क कर विद्युत सप्लाई बहाली की जानकारी प्राप्त करनी चाही तो लगातार रिंग बजने के बावजूद फोन नहीं उठा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading