बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप | New India Times

बहराइच शहर में बेखौफ बदमाशों ने किसी बात पर विवाद होने पर चार लोगों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। इस गोलीकांड से जहां पूरे इलाके में जबरदस्त सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर के गल्ला मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी स्थित कैलाश होटल के पास बेखौफ अपराधियों एक नहीं दो नहीं चार युवकों को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े जिन्हें देखकर सभी अपराधी वहां से भाग निकले। बताया जाता है कि घटना से पहले अपराधियों से हुए विवाद की जानकारी चौकी इंचार्ज को दी गई थी लेकिन अपराधियों पर मेहरबान चौकी इंचार्ज मामले में मौन साधे रहे और घटना के बाद मौके पर खानापूर्ति करने जरूर पहुंच गए। गोली लगने से घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। गोलियां लगने से नदीम, कादिर, अनीस, महफूज नामक युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप | New India Times

एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। चार लोगों को गोली मार देने की इस वारदात ने बहराइच पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिजन जिला अस्पताल में चीख चीख कर एसपी से भी इस बात की शिकायत करते नजर आए कि रात को 8 बजे अपनी शिकायत लेकर वह पुलिस चौकी पर भी गए थे और चौकी इंचार्ज को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की थी लेकिन चौकी इंचार्ज अपराधियों को बचाने की कवायद में ही जूट रहे और शिकायत के दो घंटे बाद अपराधियों ने इस घटना की अंजाम दे दिया। इस मामले में अगर चौकी इंचार्ज ने शिकायत पर गंभीरता दिखाई होती तो सरेआम गोलीकांड की घटना नही होती और न ही चार लोग जिंदगी और मौत के बीच झूलते। इस बात को एसपी ने भी स्वीकार किया है और पीड़ित के घर वालों को आश्वस्त किया है कि इस पूरे मामले की भी जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading