महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय कहलगांव भागलपुर की छात्राओं ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान | New India Times

अतिश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय कहलगांव भागलपुर की छात्राओं ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान | New India Times

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।

अभीयान में स्कूल के सभी शिक्षक, सैकडों छात्राएं सड़क पर तख्ती और बैनर लेकर सड़क सुरक्षा अभियान 04.02. 2019 से 10.0 2. 2019 तक के लिए दो पहिया वाहन यात्रियों को जो बिना हेल्मेट के वाहन चला रहे हों उन लोगों को रोक कर यह बताया कि आप लोग हेल्मेट पहनकर ही चलें तथा चार पहिया गाड़ी वालों को कहा गया कि हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही चलें। यहां तक कि विद्यालय के छात्राओं के द्वारा विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राणा को ही नसीहत दे डाली, वे अपने मोटरसाइकिल पर बिना हेल्मेट के चल रहे थे। महालक्ष्मी बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने उन्हें घेर कर यह बताया कि अगले दिन से आप सड़क पर जरूर हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाएं।

स्कूल की बालिकाएं साइकिल और मोटरसाइकिल चालक को घेर कर सभी को हेलमेट पहने की नसीहत दे रहे थीं ताकि होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी, अवध किशोर सिंह, शैलेश कुमार, चंद्र भानु जायसवाल, अनीता यादव, कुमारी अंजू सिंहा एवं स्थानीय निवासी ब्रजेश साह, प्रकाश साह भी उनको सहयोग कर रहे थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading