मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 8 फरवरी 2019 को भोपाल में रैली एवं आमसभा को संबोधित करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों एवं बेरोजगारों से किए गए वादे को अपनी मोहर लगाने श्री राहुल गांधी भोपाल पधार रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस रैली को सफल बनाने की अपील ज़िला कांग्रेस कमेटी के अजय सिंह रघुवंशी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष किशोर महाजन,नेपानगर विधायिका श्रीमती सुमित्रा कासडेकर ,पूर्व विधायक गण सर्वश्री हमीद क़ाज़ी एंव रविन्द्र महाजन, एडवोकेट राजेश कोरावाला,श्रीमती हर्षराज देवड़ा, अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,अजय महाजन,प्रशांत चिरमाडे,डालू सेठ, सोहन सैनी, अक़ील औलिया, श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा , श्रीमती सरिता राजेश भगत,अजय उदासीन,कमलेश शाह,शैली कीर,विनोद मोरे,वाजिद ईकबाल, एडवोकेट इदरीस खान,डॉ. आरिफ बागवान,अब्दुल्ला अंसारी,बाबा ट्राली,लखनलाल साहू,अहमद अंसारी,अशोक पाटिल,अलका पाटिल,दगड़ू भाई चौकसे,हेमन्त पाटिल, मोहम्मद इकराम अंसारी (गब्बू सेठ) , सैयद फरीद सेठ,फहीम हाशमी,डॉ. फिरोज बैग,जावीद कुरैशी,मुशर्रफ खान,राजेश पवार,संदीप जाधव,कैलाश असेरकर,संदीप पाटिल आदि ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उक्त रैली को सफल बनाने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.