वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
दिनांक 07-02-19 से 02-03-2019 तक प्रस्तावित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु सोमवार 4 फरवरी को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए। इस दौरान परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बोर्ड परीक्षा हेतु सम्पूर्ण जनपद में 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनपर करीब 550 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 6 सचल दल को भी तैनात किया गया है। 09 संवेदनशील केंद्रों एवं 02 अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी व आवश्यक निर्णय लिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.