जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 6 यात्रियों की मौत 8 गंभीर रूप से घायल | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 6 यात्रियों की मौत 8 गंभीर रूप से घायल | New India Times

सोनपुर मंडल के हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग स्‍टेशन के पास गाड़ी सं. 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गए जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अध्‍यक्ष,रेलवे बोर्ड, सदस्‍य , इंजीनियरिंग एवं महाप्रबंधक पूर्व मध्‍य रेल ने घटना स्‍थल पहुंचकर कर राहत एवं बचाव कार्य की ली जानकारी।

जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 6 यात्रियों की मौत 8 गंभीर रूप से घायल | New India Times

जानकारी के अनुसार 03.02.2019 को सुबह 03.58 बजे सोनपुर मंडल के हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग स्‍टेशन के पास गाड़ी संख्‍या 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्‍सप्रेस के पीछे के ब्रेकभान सहित 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गये । जिनमें 3AC का 01 डिब्‍बा, स्‍लीपुर क्‍लास के 03 डिब्‍बे, अनारक्षित श्रेणी 04 डिब्‍बे तथा एसएलआर के 03 डिब्‍बे शामिल हैं । इस कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मध्‍य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्‍द्र त्रिवेदी मुख्‍यालय के अन्‍य उच्‍चाधिकारियों के साथ घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गए थे एवं 06.45 बजे घटना स्‍थल पर पहुंचकर चल रहे बचाव एवं राहत कार्य जानकारी ली एवं आवश्‍यक दिशा- निर्देश दिये।

विदित हो कि ,घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर से 04.35 बजे Self propelled accident relief train (SPART) रवाना कर दी गयी थी जो घटना स्‍थल पर 05.38 बजे पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी। इसके साथ ही बरौनी से 04.20 बजे दुर्घटना सहायता चिकित्‍सा यान रवाना की गयी जो 07.20 बजे दुर्घटना स्‍थल पहुंची। इसके अलावे 05.35 बजे सोनपुर से दुर्घटना सहायता ट्रेन (ART with crane)06.20 बजे समस्‍तीपुर से दुर्घटना सहायता ट्रेन (ART with crane) एवं 09.10 बजे दानापुर से दुर्घटना सहायता ट्रेन (ART with crane) रवाना कर दी गयी थी । राहत एवं बचाव कार्य में मदद के लिए 06.30 बजे बिहटा एवं दीदारगंज से NDRF की टीमें भी घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गयी थी। दुर्घटना स्‍थल पर पर्याप्‍त संख्‍या में डॉक्‍टर एवं चिकित्‍साकर्मी उपस्थित थें जिन्‍होंने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 6 यात्रियों की मौत 8 गंभीर रूप से घायल | New India Times

इस दुर्घटना में 06 लोगों की मृत्‍यु हो गयी है। गंभीर रूप से घायल 08 लोगों को PMCH रेफर कर दिया गया। तथा सामान्‍य रूप से घायल 22 लोगों का सदर अस्‍पताल हाजीपुर में इलाज किया जा रहा है। जबकि मामूली रूप से घायल 08 लोगों को प्राथमिक हेल्‍थ सेंटर, सहदेई बुजुर्ग में प्रथामिक उपचार के उपरांत केबाद छोड़ दिया गया है।

जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 6 यात्रियों की मौत 8 गंभीर रूप से घायल | New India Times

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे बोर्ड, नई दिल्‍ली से अध्‍यक्ष रेलवे बोर्ड शविनोद कुमार यादव, सदस्‍य/इंजीनियरिंग विश्‍वेश चौबे एवं महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल अरूण कुमार भी दिल्‍ली से घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गये। ये सभी पटना आने के उपरांत सर्वप्रथम सदर अस्‍पताल हाजीपुर पहुंचे जहां उन्‍होंने घयाल यात्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्‍होंने अस्‍पताल के डाक्‍टरों एवं अन्‍य सिविल पदाधिकारियों को घायलों को सर्वोत्‍तम उपलब्‍ध चिकित्‍सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिये। इसके बाद वहां से घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गये। घायलों के इलाज के लिए भारतीय रेल एवं पूर्व मध्‍य रेल द्वारा सर्वोत्‍तम संभव कदम उठाये जा रहे है।

विदित हो कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये है। एवं दुर्घटना की जांच रेल संरक्षा आयुक्‍त, पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता लतीफ खान करेंगे। लतीफ खान आज देर रात तक पटना पहुंच रहे हैं एवं कल से इस दुर्घटना की जांच प्रारंभ करेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading