इंडो-नेपाल बॉर्डर के सभी अपराधियों व तस्करों की अब खैर नहीं, अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार करने वाले मधुप नाथ मिश्रा की है उन पर पैनी नजर | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:

इंडो-नेपाल बॉर्डर के सभी अपराधियों व तस्करों की अब खैर नहीं, अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार करने वाले मधुप नाथ मिश्रा की है उन पर पैनी नजर | New India Times

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जांबाज़ इंस्पेक्टर को एसपी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कहते हैं जब कुछ करने का जज़्बा हो तो वह कभी पीछे मुड़कर नही देखता वह केवल अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ता रहता है। जी हैं यह यह बिल्कुल सत्य है। हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग में तैनात एक ऐसे इंस्पेक्टर की जिनके नाम से ही बड़े से बड़ा अपराधी कांप उठता है। उस जांबाज़ इंस्पेक्टर का नाम है मधुप नाथ मिश्रा। यह ऐसे जाबाज़ इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात तस्कर मतीन अहमद मकरानी को तस्करी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मतीन के जेल जाने के बाद मंझोले तस्कर रुपईडीहा कस्बा छोड़कर नेपाल भाग गये हैं। मतीन की गिरफ्तारी करने के लिए गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एसपी बहराइच गौरव ग्रोवर ने मधुप नाथ मिश्र को संम्मानित किया। आपको बता दूँ की रुपईडीहा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र योगी के मंसूबों पर सौ प्रतिशत खरे उतर रहे है इनकी रगों में पूरी तरह देश की सेवा करने का कूटकूट कर ज़ज़्बा भरा है। ये ईमानदारी की कसौटी पर पूरी तरह खरे उतर रहे हैं। जैसे ही एसपी बहराइच ने जिले का चार्ज लिया वैसे ही रुपईडीहा थाने पर ईमानदार छवि वाले इस इंस्पेक्ट को को तैनात कर दिया। तैनाती मिलते ही मधुप नाथ ने युद्ध स्तर पर इंडोनेपाल बॉर्डर पर मकड़ी के जाल की तरह फैले तस्करी के धंधे को जड़ से उखाड़ने की जुर्रत ही नहीं कामयाब भी हुए। आखिरकार उन्होंने 43 बोरी विदेशी काली मिर्च के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया। जिसको लेकर कस्बा वासियों में हर्ष ब्यप्त गया था। लोग चाय की दुकानों व नुक्कड़ों पर यह कहते सुने जा रहे हैं कि पहली बार कोई अब ऐसा अधिकारी आया है जो अपराधियों व तस्करों को नकेल पहना रहा है।

ईमानदार इंस्पेक्टर आया है जिसने ऐसे तस्कर की गिरफ्तारी जेल भेजा है। आज तक कभी किसी थानेदार ने इसकी गिरफ्तारी करने जहमत नही उठाई परन्तु इंस्पेक्टर मधुप नाथ ने बॉर्डर से तस्करी के कार्य पर नकेल कस दी। इंस्पेक्टर के इस कार्य से एसपी ने इन्हें भारी सभा मे संम्मानित किया। आपको बता दें कि पहली बार रुपईडीहा थाने में तैनात किसी थानेदार को संम्मानित किया गया है।
अब इंस्पेक्टर मधुप नाथ मिश्र बॉर्डर के सभी अपराधियों व तस्करों की जन्म कुंडली खंगाल रहे हैं। अब बचे हुए सभी अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही करने की योजना बन रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading