मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
वर्ष 2019 के धुपकाल में मार्च से जुन माह तक यवतमाल नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को पीने का शुध्द पानी जीवन प्राधिकरण द्वारा एक दिन बाद मिलेगा, क्या इस वर्ष भी गत वर्ष की तरह जलसंकट का सामना करना पडेगा, ऐसा सवाल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता माधुरी अराठा ने किया है़। यवतमाल जिला प्रशासन और पालकमंत्री ने संभावित पानी संकट के संदर्भ में कोई भी पूर्व तैयारी अब तक नहीं की है, जिससे इस वर्ष भी जल किल्लत से जूझना पडेगा ऐसे आसार नजर आ रहे है। इस बारे में तुरंत उपाय योजना करें, ऐसी मांग यवतमाल जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सौ. माधुरी वसंतराव अराठे ने पत्रकार परिषद में की़ है। बेंबला धरण का पाणी यवतमाल वासियों को पीने के लिए आएगा इस की संभावना बहुत कम है, इसके लिए पर्याप्त नियोजन क्या है इसे सवाल निर्माण हुआ है़। यवतमाल नगर परिषद के क्षेत्र में अब करीबी ग्राम पंचायतें शामील हुई हैं, उनको भी जलआपुर्ती करने की जिम्मेदारी उन पर है़ ऐसा भी उन्होंने इस समय कहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.