मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
उमरखेड के भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कर्मचारी रवि गुप्ता खाताधारक की चिल्लर नोट न लेकर साथ ही उससे बदसलूकी करने की शिकायत एक ज्ञापन द्वारा मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक झोनल 6 नागपूर को किरण मुक्कावार ने है़। किरण मुक्कावार 15 जनवरी कोठ स्टेट बैंक में उनका पुत्र प्रथमेश बालाजी मुक्कावार खाता नंबर 3690041156 मे 20 रूपये का बंडल वाले 20 हजार रूपए जमा करने के लिए गया था़ तब कर्मचारी रवी गुप्ता ने यह 20 रूपये का बंडल लेने से मना किया और कहा कि मै सिर्फ नगद बडी राशि ही लेता हूं।
नोट न स्विकारने का कारण उसने नहीं बताया साथ ही विवाद उत्पन्न करने की शिकायत ज्ञापन में किरण मुक्कावार ने की है। संबधीत कर्मचारी की इस संबध में जांचकर उसपर कार्रवाई करने की मांग इस ज्ञापन में जिल्हाधिकारी, सहायक मुख्य महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय यवतमाल, शाखा व्यवस्थापक उमरखेड की ओर की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.