26 जनवरी को बडी धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस: सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा, विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

26 जनवरी को बडी धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस: सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा, विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | New India Times

लखीमपुर-खीरी जनपद में 70वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य परेड व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी खीरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा परेड का मान प्रणाम लिया गया। तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पीएसी एसएसबी अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यूपी 100, एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी खीरी द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिखाई गई। सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण को पुलिस महानिदेशक महोदय का प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र व नगर के सभी विद्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहरा कर मनाया गया। आजादी के बाद भारत को जब अपना संविधान मिला तो वो दिन 26 जनवरी 1950 था, इसी दिन से भारत गणतंत्र बना।तभी से हर साल 26 जनवरी को हम ये राष्ट्रीय पर्व मनाते रहे हैं।इस दिन का भारतीय इतिहास में बहुत महत्व है।यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करने का दिन है।भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।अगर गणतंत्र दिवस के इतिहास की बात करें तो 26 जनवरी 1950 को जिस दिन देश का संविधान लागू हुआ उसके कुछ देर बाद ही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।

श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में मनाई गयी गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ

26 जनवरी को बडी धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस: सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा, विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | New India Times

मैलानी-कस्बे के श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र ध्वज फहराया गया।नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियो ने विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया ।कार्यक्रम में राधा कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।प्रस्तुति के समापन के बाद आयोजन में आए अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति से खुश होकर प्रोत्साहन राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम में मंच का संचालन अध्यापक सुरेश चंद्र ने किया।उन्होंने मंच से कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद वर्मा ने अपने भाषण में अच्छी शिक्षा का दृढ संकल्प लेते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकगण से शैक्षिक सहयोग करने की अपील की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बालक और बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक ख्याली राम,कमला रावत,एस के भार्गव,हीरेन्द्र कुमार,पुनीत कुमार श्रीवास्तव,अनुराधा, सुरेश चन्द्र, एस के शुक्ला, जे पी मिश्रा, अरविंद सिंह, कल्पना देवी,राजेश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के आयोजन में आये मुख्य अतिथि अमन पाल ,विवेक पाल, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश दत्त शर्मा, भूतपूर्व प्रधानाचार्य मुनीश्वर सिंह, जसविंदर सिंह,मुस्ताक अहमद,पी के वर्मा,गुरबचन सिंह, विक्की मित्तल,आनंद कुमार मौर्य आदि ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शहर के बेहजम रोड पर स्थित विवेक ज्ञान स्थली इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नितिन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय में ध्वजा रोहण किया गया और स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।कार्यक्रम के अवसर पर कालेज के प्रबन्धक रघुवीर सिंह यादव कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।इसी क्रम में मोहल्ला श्याम नगर कालोनी में सरस्वती विद्या मन्दिर और कनौजिया कालोनी में स्थित सेन्ट वी एन इण्टरनेशनल स्कूल में प्रबन्धक सत्यपाल सिंह द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading