अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मुस्लिम विकास परिषद ज़िला भोपाल के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये।
मुस्लिम विकास परिषद ज़िला अध्यक्ष मुजाहिद अली खान ने 26 जनवरी को सब से पहले सुबह इकबाल मैदान पर ध्वजरोहण किया, जिसमें परिषद के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस के बाद नरेला विधान सभा क्षेत्र में 80 फिट रोड पर मदरसे के बच्चों के साथ रैली निकाली गई जिसमें बच्चे हाथों में बैनर व तिरंगे लिए हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, गणतंत्र दिवस ज़िंदाबाद के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता के नारे लगाते चल रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड नं.16 के वार्ड पदाधिकारियों ने स्थानीय जवाहर लाल नेहरु हस्पताल में मरीजों को मिठाई व फल वितरित किये।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर परिषद के ज़िला पदाधिकारीयों ने पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को गुलदस्ते देकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। परिषद के ज़िला अध्यक्ष मुजाहिद अली खान ने कहा कि आज के दिन भारत का संविधान लागू किया गया जिस में हर भारत वासी को आजादी के साथ जीने का अधिकार दिया गया। और इस संविधान की असल रक्षक हमारी पुलिस है इस लिए आज के दिन हम इन जांबाजों को अनदेखा नहीं कर सकते इसी कारण हम इन्हें बधाई देने पहुंचे हैं।
इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद माहिर सा. प्रदेश उपाधयक्ष मो.ज़हीर ख़ान, प्रदेश सचिव आकिल बशीर, प्रदेश कार्यालय सचिव सैय्यद शमीम सा., प्रदेश प्रवक्ता अनस अली, मीडिया प्रभारी नवाब शाहनवाज, ज़िला उपाध्यक्ष रउफ अहमद, ज़िला महामंत्री एडवोकेट समीर खान, ज़िला संगठन सचिव माजिद रहमान, ज़िला कार्यालय सचिव मो.साजिद, इरफान खान, शोएब खान, शाहबाज खान, असलम खान, शकील खान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.