बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, चार्टेड एकाउंटेंट बनने पर वसीम और शाहिद का हुआ सम्मान | New India Times

भैरु सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT:

बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, चार्टेड एकाउंटेंट बनने पर वसीम और शाहिद का हुआ सम्मान | New India Timesमदरसा तालीमुल इस्लाम में मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन एवं मदरसा कमेटी द्वारा गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत नवनिर्वाचित चार्टेड अकाउंटेंट मोहम्मद वसीम एवं मोहम्मद शाहिद द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। समारोह में मंच संचालन की भूमिका फाउंडेशन के रज्जाक गौरी ने निभाई।

इस मौके पर हाल ही में चार्टेड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करके बीकानेर के समस्त मुस्लिम समाज का गौरव बढ़ाने वाले दो युवा छात्र मोहमद वसीम, नागौरी तेली और मोहम्मद शाहिद, नागौरी लोहार को समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी वर्ग जिलाध्यक्ष हसन अली गौरी द्वारा साफा पहनाकर सद्दाम हुसैन द्वारा सम्मान प्रतीक एवं मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मदरसे में तालीम हासिल कर रहे बच्चों ने आजादी पर नगमे सुनाकर समारोह में मौजूद लोगों की वाह वाही बटोरी। इसी क्रम में समारोह में मौजूद अतिथियों ने अपने अपने विचार रखते हुवे बच्चो को बाबा साहब की जीवनी का उदाहरण देते हुवे आज के दौर में शिक्षा पर जोर देने की बात कही।

आज के इस समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। आज के इस प्रोग्राम में हाजी अय्यूब नागौरी सैयद तैय्यब अली, सलीम राठौड़, हाजी इकबाल, फाउंडेशन के साजिद राठौड़, तारिक सुलेमानी, रिजवान खान, फरहान राठौड़, मोहमद इस्माइल, समाज सेवी मनवर चौहान, हाफिज आरिफ, आंगनवाड़ी सहायका मुर्तुज़ा मेडम, मदरसा पैरा टीचर्स फरजाना मेडम एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading