पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

महाप्रबंधक कार्यालय पूर्व मध्य रेल हाजीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह-2019 का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर महाप्रबंधक एल.सी. त्रिवेदी द्वारा झंडोतोलन किया गया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी । इसके उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विद्या भूषण, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कौमूदी त्रिवेदी सहित संगठन की अन्य सदस्यायें भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

रेलकर्मी, अधिकारी एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं, कर्मचारी यूनियन तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सतत् विकास एवं मुस्कान के साथ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने की प्रतिबद्धता को निभाते हुए, पूर्व मध्य रेल ने इस वित्तीय वर्ष में कई मुकाम हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम 09 महीनों में पूर्व मध्य रेल ने लगभग 13242 करोड़ रूपये की प्रारंभिक आय अर्जित की है जो अब तक का रिकार्ड है तथा गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.25 प्रतिशत अधिक है। म्ब्त् के रेलकर्मियों के प्रयासों का परिणाम होगा कि हम पायदान लांघते हुए भारतीय रेल की सर्वोच्च तीन रेलवे जोनों में वर्ष 2018-19 में अपना स्थान बनाएंगें। माल लदान के क्षेत्र में भी हमें उम्मीद है कि हम रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे। डिजिटलीकरण एवं नकद रहित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारतीय रेल द्वारा अनारक्षित टिकट कटाने की सुविधा शुरू की गई है।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

इसके माध्यम से बुकिंग काउंटर की पंक्ति में लगे बिना अनारक्षित टिकट कटाए जा सकते हैं। पूर्व मध्य रेल में भी यह सुविधा दिनांक 24.0 9. 2018 से उपलब्ध करवा दी गई है । अब तक लगभग ढ़ाई लाख यात्री इसकी सुविधा प्राप्त कर चुके हैं। इस सुविधा को प्रचारित करने के उद्देश्य से सभी मंडलों के सभी स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। रेल यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टिकट चेंकंग स्टाफ के लिए पूर्व मध्य रेल में दिनांक 14.12.2018 से पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12309/12310) मे सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। संरक्षा की का जिक्र करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष में म्ब्त् ने सभी नदउंददमक समअमस बतवेपदहे को उंददमक समअमस बतवेपदहे में बदल दिया है जिससे रेल संरक्षा को बढ़ावा मिला है। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में 18 समपार फाटकों को सिग्नल के साथ प्दजमतसवबापदह किया गया, 52 समपार फाटकों को इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियर तथा 65 समपार फाटकों पर स्लाइडिंग बूम लगाए गए। साथ ही, 03 स्टेशनों पर रूट-रिले इंटरलॉकिंग, 08 स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग, 15 स्टेषनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकंग तथा 56 लोकेषनों पर ट्रैक सर्किट चालू किए गए। व्यापारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल के 31 गुड्स शेड/साइडिंग की कार्य अवधि ‘‘राउंड द क्लॉक’’ ; त्वनदक जीम बसवबाद्ध कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 10 नए साइडिंग लाइन एवं 28 स्टेशनों पर गुड्स-शेड खोले गए हैं।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

भंडार विभाग के द्वारा लगभग शत-प्रतिषत निविदा ‘‘ई-टेंडरिंग’’ द्वारा एवं ऑक्षन सेल ‘‘इलेक्ट्रॉनिक आक्षन’’ द्वारा किए जा रहे हैं। उर्जा संरक्षण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल को 30 ‘‘थ्री फेज’’ नए लोको उपलब्ध कराए गए हैं। इससे 5.60 बिलीयन यूनिट विद्युत की बचत हुई है। मानक दर से इन लोको से हमें 34.45 करोड़ रूपये की बचत हुई है। इस वित्तीय वर्ष में 14 पैसेंजर ट्रेनों को मेमू ट्रेन में परिवर्तिन किया गया है। 05 जोड़ी9 लोको में क्च् कमीशन किया गया है। 09 ट्रेनों का परिचालन डीजल लोको से बदलकर विद्युत लोको द्वारा किया गया है जिससे भ्ैक् व्पस की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। ऊर्जा संरक्षण की दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल के सभी भवनों एवं 29,255 कर्मचारी आवासों में शत-प्रतिशत एलईडी फिटिंग्स लगा दी गई हैं।पूर्व मध्य रेल के महिला रेल सुरक्षा बल का एक विषेष दस्ता ‘‘तेजस्विनी’’ गठित की गई है जिसके उपर महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा की विषेष जिम्मेवारी है। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए दिनांक 12.08.2018 को माननीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेल सुरक्षा बल के ‘‘तेजस्विनी’’ दस्ते को सम्मानित किया। रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 38 हजार 482 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें से 911 व्यक्तियों को जेल भेजा गया एवं शेष से जुर्माने के रूप में लगभग 2 करोड़ रूपये की वसूली की गई। निर्माण परियोजनाओं पर प्रकाष डालते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में कांवर-महेषमुंडा के बीच 25 किमी की नई रेललाईन का निर्माण कार्य पूरा करके ‘‘कोडरमा-गिरिडीह’’ प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है जिसके फलस्वरूप ‘‘ग्रैंड-कॉर्ड’’ एवं ‘‘मेन-लाइन’’ के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो गया है जो रेल परिचालन में विभिन्न दृष्टिकोणों से काफी लाभदायक है। कोल निकासी प्रोजेक्ट के अंतर्गत टोरी एवं शिवपुर स्टेशन के बीच 44 किमी नई रेलवे लाईन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है जिससे कोयला की ढ़ुलाई का कार्य सुगम हो गया है।‘‘करनौती-बख्तियारपुर’’ स्पदा ैनतिंबम स्पदम क्स् 4ण्7 किमी0 एवं ‘‘करैला रोड-शक्तिनगर’’ छस् 4 किमी0 (डायवर्सन लाइन) पर नई रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में उत्तरी बिहार में 42 किमी रेल लाइन का आमान-परिवर्तन किया गया है। ‘‘सकरी-कुशेश्वर स्थान’’ रेलखंड के बीच ‘‘बिरौल से हरनगर’’ स्टेशन तक 08 किमी नई रेल लाइन बिछाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है। मुगलसराय मंडल के डेहरी-ऑन-सोन, धनबाद मंडल के टोरी, बंधुआ एवं कांवर तथा दानापुर मंडल के करनौती, बख्तियारपुर लिंक एवं बाढ़ स्टेशनों पर छप् कार्य पूरा कर लिया गया है। दिनांक 17.01.2019 से सोन नगर ब्रिज की तीसरी लाईन पर परिचालन प्रारंभ हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल में कुल 452.65 ज्ज्ञड का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है।महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेल ने अनेक उपलब्ध्यिं हासिल की हैं । इस वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देष्य से इस वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा 09 जोड़ी नई गाडि़यों का परिचालन प्रारंभ किया है। परिक्षार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस वित्तीय वर्ष में 51 जोड़ी विषेष ट्रेनें एवं यात्रियों के लिए 34 जोड़ी विषेष ट्रेन परिचालित की गई हैं। इस वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल के 70 आरक्षण केंद्रों में 110 च्व्ै तथा न्ज्ै केन्द्र में 02 च्व्ै डंबीपदम लगाई गई है जिससे यात्रियों को क्मइपजध्ब्तमकपज ब्ंतक द्वारा टिकट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में बक्सर एवं चकिया दो स्टेशनों का उन्नयन आदर्श स्टेशन के रूप में किया गया है, थानाबिहपुर एवं घोड़ासहन में 02 फुटओवरब्रिज बनाए गए, चार प्लेटफार्मो को ऊंचा किया गया एवं विभिन्न स्टेशनों पर 18 यात्री शेड का निर्माण किया गया। बिहार सम्पर्क क्र्रांति और पटना राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को मधुबनी कला से च्ंपदज किया गया है जिसे यात्रियों ने बहुत सराहा है । पूर्व मध्य रेल के 09 स्टेशनां समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, नरकटियागंज, रक्सौल, सगौली एवं बेतिया में ैंदपजंतल छंचापद टमदकपदह डंबीपदम लगाई गई है तथा पटना जं0, दानापुर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, दरभंगा एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर ठवजजसम ब्तनेमत डंबीपदम लगाई गई है।कर्मचारी कल्याण के संबंध में बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में ‘‘वार्षिक स्वास्थ्य जांच गारंटी’’ अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न अस्पतालों में अभियान चलाकर अभी तक कुल 39400 रेलकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। केन्द्रीय चिकित्सालय, पटना में स्थापित ब्ंतकपंब ब्ंजी स्ंइ को पीपीपी मोड में संचालन हेतु आर्टिमिस हर्ट सेंटर, गुरूग्राम से अनुबंध किया गया है जो दिनांक 22.10.2018 से अपनी सेवा देना आरंभ कर चुका है और अभी तक उक्त सेंटर द्वारा 63 ब्वतवदंतल ।दहपवहतंचीलए 28 च्ज्ब्।ए 08 ज्मउचवतंतल च्ंबमउांमत प्उचसमउमदजंजपवदए 08 च्मतउंदमदज च्ंबमउांमत प्उचसमउमदजंजपवदए एवं 01 म्च्ै किए जा चुके हैं। केन्द्रीय चिकित्सालय, पटना में म्दकवेबवचल न्दपज ंदक ठसववक ।नजव ।दंसल्रमत न्दपज की स्थापना की गई है। उक्त यूनिट की स्थापना के बाद अभी तक कुल 162 पीडि़त रेलकर्मियों का ब्वसवदवेबवचल किया जा चुका है। केन्द्रीय चिकित्सालय, पटना में भ्वेचपजंस डंदंहमउमदज प्दवितउंजपवद ैलेजमउ का शुभारंभ किया गया है। इस व्यवस्था को लागू करने के उपरांत पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों/अधिकारियों एवं उनके आश्रितों का त्महपेजतंजपवदए व्च्क् ठववापदहए प्दअमदजवतल स्ंइवतंजवतल आदि की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है। पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का कैंसर, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, किडनी, आर्थो एवं जेनरल सर्जरी के लिए डनसजप ैचमबपंसपजल – ैनचमत ैचमबपंसपजल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु नई दिल्ली के 01 अस्पताल, पटना के 05 अस्पताल, बेगुसराय के 01 अस्पताल, धनबाद के 04 अस्पताल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के 03 अस्पतालों से अनुबंध किया गया है। इसी क्रम में दीघा स्थित रेल परिसर में एक हेल्थ यूनिट खोला गया है। महिला रेलकर्मियों की समस्या से रूबरू होने के लिए सर्वप्रथम प्रधान कार्यालय में ‘‘महिला- संवाद’’ आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक मंडल एवं उत्पादन इकाई से नामित महिला रेल कर्मियों ने भाग लिया। इनकी समस्याओ एवं सुझाव के अनुसार समुचित कारवाई करके समस्याओं का समाधान किया गया। इसी तर्ज पर सभी मंडलों को महिला संवाद आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिसका अनुपालन सभी मंडलों में किया गया। इस प्रयास से महिला रेलकर्मियों में संतोष एवं प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत हुआ जिससे रेल के सामान्य कार्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। महिला रेल कर्मचारियों को रेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं अधिकारों का लाभ उठाने के लिए एक चार्टर बनाया गया है जिसमें महिला रेलकर्मियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं एवं अधिकारो को सूचीबद्ध किया गया है। पूर्व मध्य रेल में इस वित्तीय वर्ष में कुल 40 ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों की पदोन्नति ग्रुप ‘बी’ में की गई जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस | New India Times

वर्ष 2018-19 हेतु स्काउट एवं गाईड कोटा के अंतर्गत ग्रुप ‘सी’ के पदों हेतु कुल 02 एवं ग्रुप ग्रुप ‘डी’ के पदों हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है एवं सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत कुल 02 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। साथ ही, अप्रेंटिस एक्ट के तहत कुल 135 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 5231 कर्मचारियों को पदोन्नति दी जा चुकी है तथा ड।ब्च् के तहत कुल 1087 कर्मचारियों को वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 353 मामलों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में सामान्य सेवानिवृत्ति के 1390 तथा व्छत् के 521 मामलों में सभी प्रकार के समापक भुगतान किए जा चुके है। नई परिसंपत्तियों/परियोजनाओं के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 982 नए पदों का सृजन किया गया है। सातवें वेतन आयोग की अनुषंसा के अनुसार ‘‘प्री-2016’’ के पूर्व 64539 पेंषन भोगियों में से 63781 पेंषनरों का पेंषन संषोधित किया जा चुका है। सांस्कृतिक गतिविधियों का जिक्र करते हुये महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित अंतर रेलवे पेंटिंग प्रतियोगिता में हमारे रेलकर्मी को द्वितीय पुरस्कार एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के ‘‘मोनोक्रोम फोटोग्राफी’’ में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है जो हमारे लिए गर्व की बात है। स्काउट्स एण्ड गाइड्स का प्रषिक्षण एवं विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दानापुर स्थित ‘‘वी0एन0 शर्मा इंस्टीट्यूट’’ को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का प्रषिक्षण संस्थान के रूप में आवंटित किया गया एवं दिनांक 28.11.2018 को उसे स्काउट्स एण्ड गाइड्स को विधिवत् रूप से हस्तांतरित कर दिया गया। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा इस वर्ष त्महपवदंस स्मअमस ैपसस क्मअमसवचउमदज ज्तंपदपदह ब्वनतेम (दिनांक 03.12.2018 से 07.12.2018), का आयोजन क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा किया गया। त्महपवदंस स्मअमस श्ब्नइ दृ ठनसइनस न्जेंअश् का आयोजन गढ़हरा में दिनांक 04.10.2018 से 08.10.2018 एवं राज्य स्तरीय श्ब्नसजनतंस ब्ंतदपअंसश् का आयोजन दानापुर में दिनांक 26.11.2018 से 29.11.2018 तक किया गया। अन्तर रेलवे नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन मुगलसराय मंडल में दिनांक 13.12.2018 से 14.12.2018 तक किया गया जिसमें सभी रेलवे के प्रतिभागियों ने भाग लिया।अंत में, उन्होंने फिर से एक बार इस मांगलिक अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम पूरी जिम्मेवारी और लगन के साथ मिल-जुलकर टीम की तरह काम करेंगे एवं यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, कर्मचारी कल्याण एवं आधारभूत संरचना के विकास में सतत् प्रयत्नशील रहेंगे। महाप्रबंधक के संबोधन के पष्चात् रेलकर्मियों द्वारा देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । राजेश कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भी थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading