पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की "मन की बात" का बुरहानपुर में 52 स्थानों पर होगा आयोजन | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की "मन की बात" का बुरहानपुर में 52 स्थानों पर होगा आयोजन | New India Times

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी 2018 रविवार को प्रातः 11 बजे देश में अपने कार्यक्रम “मन की बात“ के माध्यम से चर्चा करेंगे। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर बुरहानपुर में “मन की बात“ के 52वें एवं वर्ष 2019 के पहले संस्करण को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नए भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने मे हमें अपना योगदान देना है। नए साल के पहले मन की बात जन-जन तक पहुंचे और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ” एक भारत-श्रेष्ठ भारत” बनाने के उद्देश्य से मन की बात के 52वें संस्करण के लिए 52 चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता से संवाद के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “मन की बात“ ने अपनी 51 संस्करण पूर्ण किए हैं और इस वर्ष का प्रथम एवं 52वें संस्करण को हर कार्यकर्ता और जनता सुन सके इसके लिए बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 स्थान चयनित कर कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को एकत्रित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों और ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 जनवरी 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठकें कर योजनावार तैयारियां की जा रही है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुएबताया कि, मा.नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उसी वर्ष विजयादशमी 3 अक्टूबर को इसकी शुरूआत की थी। इसके तहत वह हर रविवार को जनता से रेडियो के माध्यम से संवाद करते हैं, इसमें न सिर्फ प्रधानमंत्री अपने मन की बात रखते हैं बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं। उन सुझावों-विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता रहा है। पिछले साढ़े चार वर्षों मे मन की बात के दौरान कई ऐसे मौके भी आए जिससे देश की नीतियां और कई नवाचार बने हैं। मन की बात कार्यक्रम से लगभग 61 हजार से अधिक देशहित में जनता द्वारा सुझाव दिए गए है तथा 1.5 लाख से अधिक ऑडियों संदेश-सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।

विदित हो कि मन की बात कार्यक्रम से देश में 66 प्रतिशत जनता जुड़ी हुई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से ही देश मे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सेल्फी विथ डॉटर, गैस सब्सिडी छोड़ने हेतु गिव ईट कैंपेन, बच्चों मे परीक्षा का तनाव मुक्त करने हेतु एक्जॉम वारियर, खेल प्रतिभाओं के प्रात्साहन, स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा सहित स्वास्थ्य संबंधी नीतियां बनाने के महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। बुरहानपुर में आयोजित हो रहे मन की बात के 52वें संस्करण के इस कार्यक्रम को प्रभावी और व्यापक बनाने की दृष्टि से मीडिया सहित सभी के सहयोग का अनुरोध है।
*इन 52 स्थानों पर होगा मन की बात का आयोजन* बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 01.श्री साली समाज मंगल भवन, शिकारपुरा, 02.श्री राम मंगल भवन, दालियावाड़ा, 03.श्री हनुमान मंदिर परिसर, चाचा फकिरचंद्र वार्ड, 04.ज्ञानवर्धिनी सभागृह परिसर, राजपुरा (युवा मोर्चा द्वारा), 05.श्री़ बालाजी मंदिर परिसर, महाजनापेठ, 06.श्री नागेश्वर मंदिर परिसर, नेहरूनगर, 07.श्री सुभाष जाधव के निवास का परिसर, तिलक वार्ड, 08.डॉ.अम्बेड़कर जी सामुदायिक भवन, डॉ. अम्बेड़कर वार्ड, 09.श्री भारत मैदान स्कूल, शास्त्री वार्ड (महिला मोर्चा द्वारा), 10.श्री माली समाज भवन, रास्तीपुरा, 11.श्री बंटी मांडवकर के निवास के पास, खैराती बाजार, 12.श्री पांडूरंग जाधव के निवास के पास, राजीव वार्ड, 13.श्री पू. सिंधी समाज धर्मशाला, गुरूनानक वार्ड, 14.इंदिरा मॉन्टेसरी स्कूल के पास, इंदिरा कॉलोनी, 15.श्री नितिन महाजन के निवास के पास, शिव कॉलोनी, 16.श्री जिव्हेश्वर वाड़ी, इतवारा, 17.श्री अटल रैन बसेरा परिसर, डाकवाड़ी, 18.श्री मुरली महाजन के निवास के पास, न्यामतपुरा, 19.श्री शिव मंदिर के पास, मालीवाड़ा, 20.जीवनजी काम्पलैक्स, बोहरा जमाअत खाने के पास, दाउदपुरा, 21.श्री हिंगलाज माता मंदिर परिसर, दाउदपुरा/बुधवारा, 22.शनवारा स्थिति भाजपा कार्यालय, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं मोर्चे द्वारा, 23.बारी मंगल परिसर, लालबाग रोड, 24.अर्जुन नगर गार्ड़न के पास, रूईकर वार्ड, 25.श्री विठ्ठल मंदिर परिसर, गुलाबगंज, 26.श्री मरी माता मंदिर के पास, गांधी कॉलोनी, 27.श्री साली समाज मोहल्ला, शनवारा, 28.श्री रूद्रेश्वर एण्डोलेजी का कार्यालय परिसर, लालबाग, 29.पानी की टंकी के पास, श्री हनुमान मंदिर, मिलएरिया, 30.श्री विइ्ठल मंदिर परिसर, शिवाजी नगर, 31.श्री रमेश पाटीदार के निवास पर चिंचाला, 32.लोनी पंचायत भवन परिसर, ग्राम लोनी, 33.बाजार पट्टी, ग्राम बहादरपुर, 34.पंचायत भवन के सामने, ग्राम बिरोदा, 35.पातोंड़ा चौराहा के पास, ग्राम पातोंडा, 36.श्री शिव मंदिर के पास, ग्राम हतनूर, 37.श्री प्रशांत पाठक, हनुमान मंदिर के पास, ग्राम बोरगांव, 38.श्री नगीन सन्यास जी के निवास परिसर, ग्राम मंगरूल, 39.श्री काशीनाथ भाउ एनपूरकर जी के बाड़े में, शाहपुर, 40.श्री राजू पाटील की ऑफिस परिसर, दापोरा, 41.डॉ. श्री दिपक चापोरकर जी के बाड़े में, ग्राम चापोरा, 42.श्री पांड़ूरंग चौधरी के बाड़े में, ग्राम नाचनखेड़ा, 43.श्री पू. माली समाज भवन, ग्राम ईच्छापुर, 44.श्री उमाकांत महाजन के बाड़े में, ग्राम वारोली, 45.श्री नितिन महाजन के निवास परिसर, ग्राम फोफनार, 46.श्री नारायण महाजन का निवास परिसर, ग्राम पिपरी, 47.सामुदायिक भवन, ग्राम जसौंदी, 48.श्री उमेश सातारकर के निवास पर, ग्राम संग्रामपुर, 49.श्री राम मंदिर के पास, ग्राम बंभाड़ा, 50.श्री गुलचंद्रसिंह बर्ने के बाड़े में, ग्राम मोहद, 51.सामुदायिक भवन, ग्राम खारी एवं 52.श्री किशोर पाटील के बाड़े में, ग्राम धामनगांव में मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading