अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ धुलिया/नंदुरबार (महाराष्ट्र), NIT:
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर भाजपाई महापौर चंद्रकांत सोनार ने जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थापित महापुरुषों की मूर्ति के स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया। सबसे पहले आगरा रोड स्थित शिवाजी की प्रतिमा को स्वयं के हाथों ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल महापौर ने पानी से जल अभिषेक किया और उसके बाद स्वच्छता दौरान पारोला रोड स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्वच्छता अभियान में शामिल अरुण धोबी नामक युवक प्रतिमा स्वच्छता करते समय जमीन पर गिरकर घायल हो गया है उसे उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर, अग्रसेन महाराज आदि सहित शहर की सभी प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों को स्वच्छ रखने का एक लक्ष्य होना चाहिए। हम सभी का कर्तव्य है कि बलिदानी महापुरुषों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता व पवित्रता के लिए हमेशा कार्य करें। इस अवसर पर महापौर चंद्रकांत सोनार उपमहापौर कल्याणी अंपलकर, नगरसेवक नंदू सोनार, प्रदीप कर्पे , युवराज पाटील, नरेंद्र चौधरी, भगवान गवली, किरण अहिरराव, वसीम अंसारी, हिरामन गवली आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.